बालाओं के साथ ठुमका लगा रहे सपा नेता, केस दर्ज

'अखिलेश को ताज दिलाएंगे' गाने पर बालाओं के साथ ठुमका लगा रहे सपा नेता, वीडियो हुआ वायरल
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और जिला पंचायत सदस्य के पति का वीडियो वायरल
ऑर्केस्ट्रा पर बालाओं के साथ ठुमका लगाते दिखे सपा नेता शैलेंद्र यादव 


गोरखपुर जिले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और जिला पंचायत सदस्य के पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अखिलेश को ताज दिलाएंगे गाने की धुन पर बालाओं के साथ ठुमका लगाते हुए दिख रहे हैं।

कैंपियरंगज इलाके के बैजनाथपुर गांव के प्रधान बालकिशुन उर्फ बाले यादव के घर शादी समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा में जिला पंचायत सदस्य के पति शैलेंद्र यादव का डांसर के साथ नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हो गया। वीडियो में डांस करने के के बाद जमकर मारपीट करने का भी दृश्य है जिसमें कुर्सियां चल रही हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी के आदेश पर कैंपियरगंज पुलिस ने दरोगा सुरेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति शैलेंद्र यादव, प्रधान बालकिशुन और प्रधान साधु यादव पर मारपीट, बलवा, धमकी देने, लॉकडाउन उल्लंघन और आपदा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज के बैजनाथपुर निवासी बालकिशुन यादव गांव के प्रधान हैं। बुधवार को उनकी बेटी की शादी थी। शादी में आर्केस्ट्रा का आयोजन था, जिसमें डांस करने के लिए बुकिंग पर डांसर आई थीं। शादी समारोह में शामिल होने के लिए पीपीगंज के जंगल अगही निवासी व कैंपियरगंज के वार्ड नंबर 17 की जिला पंचायत सदस्य रेनू यादव के पति शैलेंद्र यादव भी शामिल होने अपने समर्थकों के साथ गए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक शैलेंद्र यादव स्टेज पर चढ़ गए और बालाओं के साथ झूमकर खूब अश्लील डांस करने लगे। डांस देख रहे लोगों ने जब हटने की बात कही तो शैलेंद्र यादव व उनके समर्थकों ने लोगों से मारपीट कर ली। पूरे आर्केस्ट्रा में कहीं भी कोविड बचाव के नियमों का पालन नहीं हो रहा था। इस दौरान किसी ने पूरे डांस व मारपीट का वीडियो बना लिया और गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


लॉकडाउन का उल्लंघन है आर्केस्ट्रा का आयोजन
पुलिस के अनुसार, शादी समारोह में आर्केस्ट्रा व डांसर की बुकिंग कर डांस कराना लॉकडाउन का उल्लंघन है। इसके लिए अभी तीन दिन पहले एडीजी जोन अखिल कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दिया था कि ऐसे आयोजनों पर रोक लगाई जाए। साथ ही समारोह व आर्केस्ट्रा के आयोजकों व डांसर के साथ डांस करने वालों पर भी चिन्हित कर केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। क्योंकि पिछले कुछ दिनों में खेराबार, बड़हलंगंज सहित कई जगहों पर इस तरह के डांस आयोजनों में असलहे के साथ डांस करने का वीडियों वायरल हुआ था। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। अब इस मामले में भी पुलिस सभी की पहचान व जांच कर केस दर्ज कर ली है।

ना सोशल डिस्टेसिंग ना ही किसी के चेहरे पर मास्क
सार्वजनिक आयोजन में एक तय सीमा तक ही लोगों को शामिल होने की सरकारी अनुमति है। साथ ही सभी को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य किया है लेकिन वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोरोना प्रोटोकाल के एक भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। जब जिम्मेदार ही इस तरह की हरकत करेंगे तो फिर कैसे महामारी को रोका जाएगा?

सपा समर्थिक रेनू यादव के पति हैं शैलेंद्र
डांसरों के साथ ठुमके लगाने वाले शैलेंद्र यादव सपा नेता हैं। उनकी पत्नी रेनू यादव सपा के समर्थन से वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। शैलेंद्र भी सपा में सक्रिय रहते हैं।

"कैंपियरगंज में शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में डांसर के साथ अश्लील डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। यह लॉकडाउन व महामारी अधिनियम का उल्लंधन है । पुलिस को आयोजकों व डांस करने वाले को चिन्हित कर केस दर्ज कर लिया है। इस तरह के मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।"
-एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु
 

Comments