टीकाकरण का टूटा रिकॉर्ड: उम्र व पंजीकरण की बाध्यता खत्म, तो बूथों पर उमड़े लोग

गोरखपुर जिले में एक दिन में 27 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन, टीका लगवाने लक्ष्य से 130 फीसदी अधिक लोग पहुंचे।

गोरखपुर। कोरोना टीकाकरण में उम्र और पंजीकरण की बाध्यता खत्म होते ही बूथों पर टीका लगवाने के लिए लोग उमड़ पड़े। परिणाम स्वरूप सोमवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड टूट गया। जिले में लगभग 27 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई। यह लक्ष्य का 130 फीसदी है। जबकि अब तक का रिकार्ड 80 प्रतिशत का रहा है। क्लस्टर एरिया में टीका लगवाने के लोगों के उत्साह ने विभाग की मुश्किलों को कम कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जिले के 155 बूथों पर कोरोनारोधी टीका लगाया गया। 105 बूथ क्लस्टर एरिया में और 50 बूथ सामान्य एरिया में बनाए गए थे। करीब 21 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। लक्ष्य के सापेक्ष 130 फीसदी लोगों ने टीका लगवाया। जिले में 25378 लोगों को पहली और 1609 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। कुल 26987 लोगों को टीका लगा।

खजनी में सबसे ज्यादा 2950 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रदीप त्रिपाठी ने बताया 326 लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पर और 2624 लोगों को क्लस्टर एरिया में टीका लगाया गया। बड़हलगंज सीएचसी व पीएचसी डेरवा में 519 व्यक्तियों को वैक्सीन लगी। पाली क्षेत्र के क्लस्टर में 20 बूथों पर 1797 लोगों ने टीका लगवाया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनके पांडेय ने बताया कि सोमवार को बूथों पर सबसे अधिक युवाओं ने टीका लगवाया है। शहरी क्षेत्र में 45 वर्ष से ऊपर के 15 प्रतिशत लोग पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्र में 35 फीसदी बुजुर्गों ने टीका लगवाया। अब जो भी बूथ बनाए जाएंगे वहां पर 18 वर्ष के ऊपर का कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकेगा। युवाओं को पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी।

 

इन ब्लॉकों में बनाए गए थे क्लस्टर एरिया

ब्लॉक         टीकाकरण

बेलघाट         2144

पिपराइच        1509

ब्रह्मपुर         1735

खजनी          2950

जंगल कौड़िया    2615

कैंपियरगंज      1879

पाली           1700

Comments