अंडरवर्ल्ड डॉन खान मुबारक का दाहिना हाथ परवेज पुलिस मुखभेड़ में ढेर

गोरखपुर में एनकाउंटर: अंडरवर्ल्ड डॉन खान मुबारक का दाहिना हाथ था परवेज, नेपाल से चलाता था वसूली का सिंडिकेट

गोरखपुर। जिले के चिउटहा पुल के पास रविवार की दोपहर एसटीएफ की गोरखपुर इकाई ने अंबेडकरनगर माफिया खान मुबारक के शूटर परवेज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। परवेज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान परवेज ने भी एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन घेराबंदी कर उसे एसटीएफ ने मार गिराया। मुठभेड़ के बाद परवेज को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए इनामी बदमाश का एक साथी भाग निकला है। फरार हो गया है, जिसकी तलाश में टीम लगगई गई है।

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक लाख का इनामी बदमाश परवेज महराजगंज की तरफ से शहर की तरफ आ रहा है। वह अंबेडकरनगर जिले के एक व्यापारी से उसने रंगदारी मांगी है, जिसे लेने के लिए वह साथी के साथ जा रहा है।

अफसरों को सूचना देने के बाद प्रभारी निरीक्षक टीम को लेकर चिउटहा पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दिए थे। तभी बाइक से साथी के साथ आ रहा बदमाश को टीम ने रोका तो फायरिंग कर कुदरिया बंधे की तरफ भाग निकला। 

पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के सीने व पैर में गोली लग गई। गंभीर स्थिति में एसटीएफ की टीम परवेज को सीएचसी जंगल कौड़िया पहुंचाया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


एक साल से थी तलाश, गोरखपुर में हत्या की ली थी सुपारी

अंबेडकर नगर जिले के अलीगंज टांडा थाना क्षेत्र के मकदूमनगर निवासी शूटर परवेज की एक साल से एसटीएफ और पुलिस तलाश में जुटी थी। चर्चा है कि उसने गोरखपुर में भी किसी की हत्या करने की सुपारी ली थी। जिसके बाद एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने परवेज की तलाश शुरू कर दी थी। अंबेडरनगर जिले की क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में छापेमारी कर रही थी। कई करीबियों को भी जेल भेजा गया था।


नेपाल से वसूली का सिंडिकेट चला रहा था परवेज

आतंक का पर्याय बन चुके परवेज ने अंबेडकर नगर और आसपास के जिले के व्यापारियों से वसूली शुरू कर दी थी। जिसके बाद वह एसटीएफ के निशाने पर आ गया था। बताया जा रहा है कि रविवार को वह नेपाल से गोरखपुर पहुंचा था। गोरखपुर में किसी करीबी से मुलाकात करने के बाद उसे अंबेडकर नगर जाना था। लेकिन सूचना मिलने पर एसटीएफ ने चिउटहा पुल के पास घेर लिया।


Comments