मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर के विदाई समारोह में सयोगियों ने भेट की स्मृति चिन्ह

मंडलायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मंडलायुक्त को दी विदाई 

मंडलायुक्त ने संजय सहित कोविड-19 से मरने वाले सभी मृतकों को दी श्रद्धांजलि

गोरखपुर। मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर को मंडलायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्मृति चिन्ह देकर विदाई की मंडलायुक्त ने संजय शर्मा सहित कोरोना से मृत्यु सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। असम मेघालय कैडर के 2003 बैच के आईएएस जयंत नालिर्कर 28 मार्च 2019 को गोरखपुर के मंडलायुक्त पद पर कार्यभार ग्रहण किया था यहाँ आने से पहले अपर निदेशक एसजीपीजीआई, सचिव आयुष विभाग में तैनात रहे आज प्रदेश सरकार ने इनका तबादला करते हुये मुख्य कैडर वापस भेज दिया आज ही के दिन प्रतिनियुक्ति पर आए जयंत नालिर्कर का प्रतिनियुक्ति समाप्त हो गया सरल स्वभाव के ऊर्जावान कानपुर निवासी को गोरखपुर वासी सदैव याद करेंगे जिन्होंने अपने 26 महीने के कार्यकाल में गोरखपुर मंडल में छोटी बड़ी 500 परियोजनाओं को प्रारंभ कराया जिसमें 200 परियोजना का कार्य अभी भी मंडल के विकास के पथ पर ले जाने के लिए त्रिव गति से निर्माण कार्य चल रहे जिसमें एम्स फर्टिलाइजर खाद कारखाना कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आईसीएमआर के अंतर्गत को8 अस्पताल सहित मंडलायुक्त भवन जो मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत कराने में अहम भूमिका निभाते हुए स्वीकृत कराए कोविड-19 से लड़ने के लिए गोरखपुर जनपद में जो तैयारियां श्री नालिर्कर ने कराई है आने वाले मंडलायुक्त को भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी रात दिन एक करते हुए मेडिकल कॉलेज एम्स गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा व बड़हलगंज श्री नालिर्कर अधिकारियों व कर्मचारियों से सामंजस्य बनाते हुए अपने से नजदीक रहने वाले को टोका टिप्पणी करते हुए और बेहतर कार्य करने पर जोर देते हुए 21 वी सदी में अपनी छाप छोड़ते हुए 26 माह के कार्यकाल में अपने व्यक्तिगत कार्यों हेतु कभी अवकाश न लेने वाले श्री नालिर्कर ने अपने पूर्व स्टेनो संजय शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कोरोना काल में कोविड से मृत के गाल में समा गए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 26 माह के कार्यकाल में 15 माह से कोरोना काल के दौरान पांच माह तक लॉक डाउन रहते हुये गोरखपुर वासियों ने जो सहयोग दिया है उसे हम नही भूल पायेगे साथ में ही पत्रकार बंधुओं ने जो गोरखपुर में सहयोग दिया है उसे भी हम सदैव याद करते रहेंगे मंडलायुक्त ने गोरखपुर मंडल में मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए गोरखपुर मंडल ही नहीं पूर्वांचल को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अपना जो योगदान दिया है उसके लिए गोरखपुर जनपद ही नहीं पूर्वांचल वासी श्री नालिर्कर को सदैव याद करते रहेंगे अधिकारियों व कर्मचारियों ने विदाई समारोह में अपने अपने वक्तव्य मंडलायुक्त के कार्यो की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की कर्मचारियों ने क्रोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुए मंडलायुक्त विदाई देते हुए बुद्ध की प्रतिमा सप्रेम भेंट की विदाई देने वालों में प्रमुख रूप से अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी अपार आयुक्त न्यायिक हरिओम शर्मा अपर आयुक्त न्यायिक प्रथम रतीभान आशुलिपिक अपर आयुक्त प्रशासन रिजवान स्टोन ओं अरविंद कुमार श्रीवास्तव डीआईजी स्टांप रामानंद नाजिर राजेश शर्मा साहित्य अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व मंडल आयुक्त कार्यालय के समस्त कर्मचारी व अधिकारी श्रद्धा पूर्वक मंडलायुक्त के साथ 26 माह सकुशल निभाए गए कार्यों को याद करते हुए विदाई दी।

Comments