गोरखपुर में गश्त कर रहे सिपाहियों ने पशु तस्करों को रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सिपाहियों ने भागकर जान बचाई। मौके पर उनकी बाइक छूट गई। दुस्साहस दिखाते हुए पशु तस्करों ने बाइक की टंकी व हेडलाइट तोड़ दी।
गोरखपुर। जिले में पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। सिपाहियों ने बड़ी मुश्किल से भागकर जान बचाई। इस दौरान पशु तस्करों ने सिपाहियों की बाइक की टंकी व हेडलाइट तोड़ दी। कंट्रोल रूम में सूचना देने पर देर रात तक शहर की नाकाबंदी कर पिकअप सवार तस्करों की तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला।
बताया जा रहा है कि गोरखपुर शहर के कैंट क्षेत्र के बेतियाहाता में रविवार की रात सिपाही गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हनुमान मंदिर के पास खड़ी पिकअप में 10 युवकों को बैठा देख संदेह हुआ। उन्होंने टोका तो पिकअप सवार युवकों ने पथराव करना शुरू कर दिया।
पत्थरों से बचने के लिए सिपाही बाइक से उतर गए और पीछे भागने लगे। इस दौरान पशु तस्करों ने उन्हें दौड़ा लिया। मौके पर छूटी सिपाहियों की बाइक में तोड़फोड़ करने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ भाग निकले।
सिपाहियों ने इस घटना की जानकारी वायरलेस सेट से कंट्रोल रूम में दी। खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कैंट के साथ ही आसपास के थानेदार मौके पर पहुंचे। पूरे शहर की नाकाबंदी कर पिकअप सवार पशु तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
Comments