क्या गाउँ, तुझे सुनाउँ...राकेश श्रीवास्तव


गोरखपुर। विश्व संगीत दिवस के अवसर पर  बिना किसी औपचारिकता के लोकगायक एवं संगीत नाटक एकेडमी उत्तर प्रदेश के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने अपने स्वर में गाये एक हिंदी गीत को स्वयं लोकार्पण करते हुए बताया कि करोना कॉल में  सब कुछ बंद था  लेकिन मैं निरन्तर ऑनलाइन गीत संगीत पर  कार्य कर रहा था, इस क्रम में फेसबुक पर पोस्ट एक गीत मुझे बहुत अच्छा लगा जिस के रचनाकार सुप्रसिद्ध गीतकार संगीत सुभाष जी थे। मैंने उस गीत  को कंपोज किया और संगीतकार कन्हैया श्रीवास्तव को मैंने फोन किया इस गीत का ट्रैक बनाने के लिए क्योंकि कहीं आना जाना संभव नहीं था इसलिए अपने-अपने घर बैठकर सारी तैयारियां की गई और जब कोरोना का प्रभाव थोड़ा कम हुआ इसकी रिकॉर्डिंग कन्हैया श्रीवास्तव  के स्टूडियो में  की गई और वही शुट भी किया गया ,जिसका सम्पादन अमन चन्द्रा  एवं छायांकन सम्राट सिंह ने किया, यह बिल्कुल नया प्रयोग था, आज इस वीडियो को विश्व संगीत दिवस के अवसर पर स्वयं रिलीज करते हुए बहुत ही प्रशन्नता हो रही है ,यह मेरे स्वर में गाया गया हिंदी गीत है,आशा है यह गीत आप सबको पसंद आएगा। https://www.facebook.com/1835504948/posts/10215848753571843/?d=n

Comments