सिधिया स्कूल के पुरातन छात्रों ने एसएसपी को दिया फेश शील्ड

गोरखपुर। सिधिया स्कूल के पुरातन छात्रों द्वारा समाजिक सेवा के क्रम मे बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए दिनेश कुमार पी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) को (फ्ंट लाईन वर्कर ) मानते हुए फेश शील्ड  प्रदान किया गया। स्कूल के पूरत्तन छात्रों द्वारा करोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जनमानस में जागरूकता के लिये लोगों में मास्क, सेनेटाइजर और भाफ की मशीन का वितरण किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने सिधिया स्कूल के पुरातन छात्रों की इस सहायता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे समाजिक सहयोग से ही हम कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे लोगों को सुरक्षित रह सकते हैं।

ग्वालियर स्थित "दी सिंधिया स्कूल" देश के सर्वोत्तम पब्लिक स्कूलो में से एक है। इसके पूरत्तन छात्र ( Scindia Old Boys Association ) के तत्वावधान में समाज सेवा के ओर एक सराहनिये पहल किया गया। 

करोना महामारी को रोकने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जनमानस में जागरूकता के लिये ये लोग शहर के मालिन बस्तीयों में लोगों को दवा और करोना कीट वितरण कर रहे हैं। क्योंकि “prevention is better than cure” मानते हुए जागरूकता के द्वारा रोकथाम पर ज़ोर दिया गया है 

पुरातन छात्रों की और से अचिंत्य लाहिड़ी, रत्नेश रमन दास, वासु रमन दास, निरेंद्र मोहन दास, सोमेंद्र दुबे, समृद्ध अग्रवाल, नितिन दुबे , राघव तथा शार्दूल मौजूद रहे।

Comments