रोटरी क्लब यूफोरिया की समाज कल्याण के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान : डॉ विनीता

 

गोरखपुर। रोटरी क्लब यूफोरिया द्वारा शनिवार को बक्सीपुर स्थित करी नाईट के क्रिस्टल बॉल रूम में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ विनीता पाठक, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुधा मोदी, श्रीमती शालिनी अनुराग व रोटरी यूफोरिया संस्थापिका अध्यक्ष रो खुश्बू मोदी, सचिव अंजली लारिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर, गणेश वंदना से की गई जिसमें मुग्दा अग्रहरि व वामिका अग्रहरि ने किया।

मुख्य अतिथि डॉ विनीता पाठक ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि आप किस बैनर के तले सेवा कार्य कर रहे है, जरूरी यह है कि आप जो सेवा कर रहे है उन्हें समाज कितनी स्वीकृति देता है। महिलाओं को कोई चीज विरासत में नहीं मिलती है, वे तो आजीवन विरासत तैयार करने का कार्य करती है। यूफोरिया गोरखपुर की ओर से समाज के हित में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए इसी प्रकार समाज के कल्याण के कार्यों को करते रहने के लिए प्रोत्साहन किया।

विशिष्ट अतिथि सुधा मोदी ने इस अवसर पर कहा कि रोटरी क्लब विश्व स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था है। पल्स पोलियो को विश्व स्तर पर समूल नष्ट करने के बाद रोटरी क्लब मानव समाज को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया है। मानव जीवन के स्तर को सुधारने के लिए साक्षरता सबसे महत्वपूर्ण योगदान निभाने का काम करता है।
मुझे बहुत ही खुशी का अनुभव हो राह है कि रोटरी क्लब गोरखपुर युगल द्वारा मेरा अध्यक्षीय सत्र में रोटरी क्लब गोरखपुर यूफोरिया की स्थापना हुई और बहुत ही अल्प समय मे यूफोरिया में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 में अपनी एक अलग पहचान हासिल की है। अध्यक्ष रो खुश्बू मोदी और उनके टीम के द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किया गया कार्य की बहुत ही प्रसंशनीय है। इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।
विशिष्ट अतिथि शालिनी अनुराग ने बताया कि रोटरी क्लब इंटरनेशनल का दूसरा नाम सेवा भावना है।  उन्होंने कहा कि शपथ मात्र एक जरिया है अपने से किये गये वादे को याद दिलानें का। सेवा का यह एक वर्ष नवगठित कार्यकारिणी ने सेवा का श्रेष्ठ दे दिया तो यह वर्ष आजीवन यादगार बन जायेगा।

रोटरी यूफोरिया अध्यक्ष खुशबू मोदी व सचिव अंजली ने अपने कार्यकाल में सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए जनपदवासियों, मीडिया से जुड़े लोगों व सदस्यों के प्रति आभार जताया। खुश्बू मोदी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, प्रौढ़ शिक्षा, सफाई को लेकर क्लब चला और यही इसका ध्येय और मोटो रहा। आगे भी ये सेवा का क्रम जारी रहेगा साथ ही साथ अन्य जनहित के कार्य किए जाएंगे।
यूफोरिया द्वारा 50 लोगो को सम्मानि हुए जिसमे संस्था के सदस्य व संस्था के कार्यों में बढ़ चढ़ कर कार्य करने वाले लोग रहे। सम्मान के क्रम में 'मेडिकल हीरोज' में डॉ मोनिका मिश्रा, डॉ ट्विंकल केडिया, डॉ विनीता ओझा, डॉ नीलम दीक्षित 'बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स' में भावना अग्रवाल, आशु जैन, स्वाति पोद्दार, नैना जालान, शालिनी अग्रवाल, सुप्रिया द्विवेदी, सिंदुजा अरोरा, श्रुति अग्रवाल, अंजलि लारिया, स्वेता अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, जूही जैसवाल, विजेता 'यूफोरियन ऑफ द ईयर' में स्वेता अग्रवाल अन्य सम्मान में श्रुति पंकज अग्रवाल, नीलम बंका, खुश्बू चड्ढा, मुग्दा अग्रहरि, खुश्बू अग्रवाल,प्रगति अग्रवाल,करुणा बधानी, मिताली जालान, स्वाति पोद्दार, नैना जालान आदि को सम्मानित किया गया। मंच संचालन जूही जैसवाल, प्रिया अग्रवाल ने किया।

Comments