गोरखपुर। सदस्य संगीत नाटक एकेडमी एवं भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया 'भाई' के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में सेंसर बोर्ड की स्थापना एवं लोक संगीत में अश्लीलता पर रोक लगाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है। राकेश श्रीवास्तव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को फैक्स के जरिए पत्र भेजकर अनुरोध किया। राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि भोजपुरी एक समृद्ध भाषा है कुछ व्यवसायिक गायक एवं लेखक भोजपुरी भाषा को काफी बदनाम कर रहे हैं, जो कि उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अश्लीलता के प्रतियोगिता में भाषा की सारी हदें पार हो रही है इस कारण आपस में वैमनस्यता एवं विवाद भी हो रहा है। इस पर तत्काल कानून बना कर रोक लगनी चाहिए। राकेश श्रीवास्तव ने सभी भोजपुरी गायकों से यह अनुरोध किया है कि वह वे अपनी भाषा के साथ अत्याचार ना करें और अपनी लोक परंपरा को समृद्ध करें।
Comments