जन्मदिन पर किया पौधरोपण, असहायों में बांटी खाद्य सामग्री

 


गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो.मिन्नतुल्लाह "मिन्नत गोरखपुरी" ने अपना जन्मदिवस प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। जन्मदिवस को पर्यावरण एवं प्रकृति के लिए समर्पित करते हुए वे प्रत्येक वर्ष एक पौधा आरोपित करते हैं। इसके अलावा मंगलवार को लॉक डाउन से मार खाए हुए मालिन बस्ती के असहायों में पहुंच कर भोजन व खाद्य सामग्री का वितरण किया।


 समाजसेवी एवं युवा लेखक व कवि एवं शायर समाज में अपना योगदान देने के लिए आतुर मिन्नत गोरखपुरी के जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस का नाम देकर सम्मानित किया है।

Comments