जेसीआई स्वराज ने पुलिस और मीडिया कर्मियों को दिया "कोरोना मेडिसिन किट"


गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा बुधवार को कोरोना वॉरियर्स मीडिया कर्मी और पुलिसकर्मियों को कोविड मेडिसिन किट प्रदान किया गया। 

संस्था के अध्यक्ष जेसी वसुंधरा सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी में फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप मीडिया कर्मी और पुलिसकर्मियों ने जनमानस की यथा संभव मदद की भागदारी में अपना योगदान दिया है। जहां डॉक्टर ने मरीजों की इलाज में दिन रात एक कर दिया। तो वहीं पुलिस के लोगों को सुरक्षित रखने में अपनी फर्ज निभाते रहे तो मीडिया के लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर संक्रमितों की मदद के अधिकारियों को आगाह करते रहे। सभी अपने अपने माध्यम से लोगों की सेवा की है। तो समाज के लोगों का भी फर्ज बनता है कि ऐसे के हौसला अफजाई करने की। इसी को ध्यान में रखते हुए जेसीआई स्वराज गोरखपुर ने आज चेतना तिराहे पर मीडिया और पुलिस के लोगों को "कोरोना मेडिसिन किट" प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि मनुष्य समाज में रह रहे लोगो की मदद करके अपनापन जता सकते है। ऐसे उदाहरणों से मानवता का परिचय मिलता है। जिन्दगी में  लोगो की सहायता करके, हम अपने मन में संतुष्टि ला सकते है और इंसानियत को जगा सकते है। सफल जीवन और सभ्य समाज के निर्माण के लिए मानवता की ज़रूरत है। इसी मान्यता के फलस्वरूप गोरखपुर जेसीआई स्वराज कार्य कर रही है।


संस्था की सचिव सिल्की अग्रवाल ने कहा इस महामारी काल में जब पूरा विश्व कोविड से ग्रसित है हम सब मिलकर अपने पुलिस और मीडिया कर्मियों को "कोविड मेडिसिन किट" देकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभाना और मानवता को जागरूक रखना चाहते हैं।

इस कार्यक्रम मे जेसी निशा गोयल, जेसी तश्ला मंदानिल, जैसी प्रतिमा अग्रवाल जैसी नेहा जयसवाल मौजूद रहे ।

उक्त जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी जैसी डॉक्टर निशी अग्रवाल ने दी।

Comments