सीएम योगी ने दिया तीसरी लहर से बचाव का मंत्र: बोले- सूबे में जारी रहेगी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की पॉलिसी

सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों को दिए कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के मंत्र, एनेक्सी भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ एक घंटे तक मुख्यमंत्री ने की बैठक।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ संवाद बढ़ाना होगा। आह्वान किया कि कोरोना टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करें, लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। सूबे में ‘ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीट’ पॉलिसी प्रभावी ढंग से जारी रहेगी।

गोरखपुर। बृहस्पतिवार को एनेक्सी भवन में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए जनप्रतिनिधि यह भी सुनिश्चित कराएं की कोरोना से प्रभावित नागरिकों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लोगों को जोड़ें, सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराएं।

साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने को कहा। तकरीबन एक घंटे तक चली इस बैठक में राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद, बासगांव के सांसद कमलेश पासवान, विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, फतेह बहादुर सिंह, संत प्रसाद, संगीता यादव, विपिन सिंह, शीतल पांडेय, महेंद्र पाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान मौजूद रहे।

सीएम ने सबका बारी-बारी से पूछा हाल

सीएम योगी ने बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों से बारी-बारी से हाल पूछा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोद लिए जाने के निर्णय की सराहना की। कहा कि यदि वहां कुछ और संसाधन की आवश्यकता है तो अपनी निधि से पूर्ति कराएं। कार्यक्रमों के साथ जनता के बीच जाएं और लोगों को लाभ दिलाएं । सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को निशुल्क दवाई किट उपलब्ध कराने का विशेष अभियान शुरू कर रही है।


20 जून से शुरू होगा निशुल्क खाद्यान्न विरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 20 जून से निशुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू करने जा रही है। जल्द ही ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ भी शुरू हो जाएगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके, इसके लिए पात्रता के लिए आय सीमा को दो लाख रुपये से बढ़ा कर तीन लाख रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है।

इन सभी कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि शामिल हों। इन योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को दिलाते हुए उन्हें कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूक करें। विधायकों से कहा कि अपनी निधि का इस्तेमाल कर सड़कों और जनहित के अन्य कार्यों पर भी जोर दें। उन्होंने निर्माण कार्यों की निगरानी के साथ स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित निगरानी का निर्देश दिया।

Comments