जेसीआई स्वराज ने किया कोरोना वॉरियर्स से पोस्टमैन को सम्मानित

जेसीआई गोरखपुर स्वराज ने मुख्य पोस्ट ऑफिस में कार्यरत 11 पोस्टमैन को "फ्रंटलाइन वर्कर्स" सम्मान से किया सम्मानित

अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह ने सभी को सर्टिफिकेट और कोविड किट प्रदान की

समाज के संदेश वाहक हैं पोस्टमैन : वसुंधरा सिंह


गोरखपुर। "जेसीआई गोरखपुर स्वराज" द्वारा पोस्टमैन को "फ्रंटलाइन वर्कर्स" सम्मान से सम्मानित किया गया। गोलघर स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस के कांफ्रेंस हाल में बुधवार को जेसीआई स्वराज द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य पोस्ट ऑफिस में कार्यरत 11 पोस्टमैन को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि जनरल पोस्टमास्टर विनोद वर्मा ने संबोधन किया। तत्पश्चात अध्यक्षा वसुंधरा सिंह ने "जेसीआई स्वराज" की महत्त्वता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "स्वराज" एक संस्था नहीं मुहिम है, जिसने समाज में अपनी भागदारी निभा रहे लोगों को समय-समय पर उत्साह वर्धन किया है। सिंह ने बताया कि "स्वराज" की ओर महामारी में फ्रंट लाइन वर्कर्स की भूमिका निभाने वाले मीडिया कर्मी, स्वस्थ विभाग, विद्युत विभाग के लाइन मैन आदि को सम्मान देने के बाद आज हमें समाज के सुख-दुख के साथी "पोस्टमैन" भाइयों को सम्मानित करते हुए हर्ष हो रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमैन भाई समाज के संदेश वाहक हैं। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनरल पोस्टमास्टर विनोद वर्मा ने बताया कि पोस्टमैन हमारे समाज के ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर हैं जो चाहे जितनी भी बारिश हो, धूप हो, ठंड हो हमेशा अपने देशवासियों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। संस्था की अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह ने सभी पोस्टमैन को सर्टिफिकेट और कोविड किट प्रदान की। संस्था की सचिव सिल्की अग्रवाल में आए हुए मुख्य अतिथि और सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में डायरेक्टर पोस्टल सर्विस बीबी शर्मा, अनुराधा जैन, जेसी निशी अग्रवाल, जेसी दिशा टिंबरेवाल आदि लोग मौजूद थे।

Comments