गोरखपुर सोमवार से अनलॉक, तैयारियों में जुटा प्रशासन

गोरखपुर में सोमवार से खत्म हो सकता है कोरोना कर्फ्यू, आला अफसर कर रहें हैं तैयारियां 

गोरखपुर। जिले में सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार से गोरखपुर से भी कोरोना कर्फ्यू खत्म हो जाएगा और दुकानों, बाजारों में रौनक लौट आएगी। अनलॉक को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रशासन के सामने चुनौतियां और बढ़ जाएंगी। अचानक बाजार, सड़कों और चौराहों पर भीड़ बढ़ जाने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी पड़ेगी। हालांकि साप्ताहिक बंदी यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन अभी जारी रहेगा।  

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जिस अनुपात में जिले में एक्टिव केसों की संख्या कम हो रही है, अगले दो दिनों में आंकड़ा 600 के नीचे पहुंच जाएगा। इसके बाद जिले से भी कोरोना कर्फ्यू खत्म हो जाएगा। प्रदेश के ज्यादातर जिलों से यह पाबंदी खत्म हो गई है और यहां के व्यापारियों, पटरी व्यवसायियों, उद्यमियों समेत आम जनता को भी बेसब्री से कोरोना कर्फ्यू खत्म होने का इंतजार है।

हालांकि कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स, सिनेमाहॉल बंद रहेंगे।

रेस्त्रां में भी बैठकर खाने की अनुमति नहीं रहेगी। सिर्फ पसंद का खाना या फास्ट फूड पैक कराकर घर ले जा सकेंगे। विवाह घरों में 25 लोगों की पाबंदी जारी रहेगी।

डीएम के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि जिले में भी तेजी से एक्टिव केसों की संख्या घट रही है। जल्द ही इसके 600 के नीचे पहुंच जाने की उम्मीद है जिसके बाद जिले से कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा। लोगों से अपील है कि इसके बाद भी वह जरूरी पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और मास्क का इस्तेमाल करें।

उन्होंने कहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य तौर पर करें। वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। वैक्सीनेशन और सतर्कता ही कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा मूलमंत्र है।

Comments