फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने किया योगा


गोरखपुर। फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन आर्ट के तत्वावधान में आज कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए एक ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर ऑनलाइन वेबीनार की मुख्य वक्ता श्रीमती कीर्ति गुप्ता ने योग का महत्व एवं योग्य नाथ संप्रदाय के योगदान के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग के जनक आदिशिव गुरु गोरक्षनाथ हैं। 

उन्होंने "हटयोग और राजयोग" समेत अनेक योगाभ्यास मनुष्यों को अवगत कराया।

 सिद्धों की भोग प्रधान योग साधना की प्रतिक्रिया के रूप में आदिकाल में नाथ पंथियों की हटयोग साधना आरम्भ हुयी।  

इस अवसर पर पुष्पांजलि, साक्षी बरनवाल, मुस्कान, जय श्री सिंह राठौर, नैंसी, प्रिंसी सैनी, समिंति सिंह राठौर एवं मनीषा सिंह का विशेष सहयोग रहा।





Comments