'चुनौतियों से लड़ना आदत है हमारी' : साधना सिंह




गोरखपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी साधना सिंह ने शनिवार को 12:30 बजे नामांकन दाखिल किया। वहीं नाटकीय तरीके से समाजवादी पार्टी ने अंतिम समय में अपना प्रत्याशी बदल दिया। आलोक गुप्ता की जगह बड़हलगंज वार्ड नंबर 47 से जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया। जितेंद्र यादव शुक्रवार की शाम तक पर्चा न मिलने का आरोप लगा रहे थे। वहीं नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सपा समर्थकों व सपा कार्यकर्ताओं में विवाद के बाद प्रवेश न मिलने के कारण जितेंद्र यादव पर्चा दाखिल नहीं कर सके। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी साधना सिंह निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बन सकती हैं। सपा के घोषित प्रत्याशी सपा ने वार्ड नंबर 46 के जिला पंचायत सदस्य आलोक कुमार गुप्ता को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके विकल्प के तौर पर अपने समर्थित दूसरे सदस्यों से भी पर्चा खरीदने की कोशिश की जा रही थी। आलोक कुमार गुप्ता शनिवार को सपा कार्यालय पर नहीं पहुंचे 11 बजे से सपा समर्थित प्रत्याशी को नामांकन के लिए निकलना था लेकिन ऐन मौके पर प्रत्याशी बदल दिया गया।  


चुनौतियों से लड़ना पुरानी आदत, मेरे सामने कोई चुनौती नहीं : साधना सिंह



 नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी साधना सिंह ने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है। वह विकास करने के लिए आई हैं और विकास करेंगी।
उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान जो कार्य शेष रह गए थे, उसे पूरा किया जाएगा। कहा कि चुनौतियों से लड़ना हमारी आदत है, जो भी चुनौती आएगी उसका मजबूती से सामना किया जाएगा।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी साधना सिंह ने कहा कि मेरी जीत सुनिश्चित है। जनता से जो वादे किए गए हैं उसे पूरा करेंगे। जिले के हर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। विकास के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे।
नामांकन के दौरान सांसद रवि किशन, विधायक फतेह बहादुर, विधायक विमलेश पासवान व अन्य जनप्रतिनिधि कलेक्ट्रेट परिषद पहुंचे थे। वहीं नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कचहरी और शास्त्री चौराहे सहित कलेक्ट्रेट में बैरिकेडिंग किया गया है। वहीं सुरक्षा में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तैनात रहे। बता दें कि 29 को नाम वापसी की तारिख तय की गई है जबकि तीन जुलाई को मतदान होगा। इसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।


Comments