बच्चों को श्रीमदभगवत गीता की पाठ पढ़ाएगा जेसीआई स्वराज

जेसीआई स्वराज गोरखपुर अब बच्चों को पढ़ाएगा श्रीमदभगवत गीता की पाठ 

ऑनलाइन चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ कल

गोरखपुर में पहली बार जेसीआई गोरखपुर स्वराज ने बच्चों को प्रशिक्षण देने की ठानी, जाति-वर्ग के बंधन से मुक्त है शिविर


गोरखपुर। जिले में पहली बार जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा बच्चों को धार्मिक पाठ पढ़ाने का फैसला किया। 

श्रीमद्भगवद्गीता की चार दिवसीय कार्यशाला कल 10 जुन 2021 गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे से ऑनलाइन प्रारंभ होने जा रही है

बच्चों को ध्यान में रखते हुए श्रीमद्भगवद्गीता की पाठ के साथ-साथ गीता से संबंधित कुछ फन एक्टिविटी एवं क्राफ्ट को भी सम्मिलित किया गया है

संस्था की अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा सिंह एवं सचिव सिल्की जालान ने बताया की उक्त कार्यशाला में देश के किसी भी शहर से हो आप सीधे जुड़ सकते हैं। इस शिविर में कोई भी जाति वर्ग का बच्चा जुड़ सकता है। बस वे जेएसआई के एकाउंट में 399 रुपया जमा करके प्रतिभाग कर सकता है। 

इसके अलावा जेसीआई के बच्चों के लिए सिर्फ ₹199 शुल्क गूगल पे या पेटीएम के द्वारा उक्त नंबर पर 9415212957 जमा कर रजिस्टर्ड कराया जा सकता है।

प्रत्येक विषय की प्रशिक्षिका अलग-अलग जगह से ऑनलाइन बच्चों को प्रशिक्षण देंगी। 

जिसमें श्रीमद्भगवद्गीत जी का प्रशिक्षण जेसी डॉ. निशी अग्रवाल प्रिंसिपल एस एस अकैडमी होंगी।

फन एक्टिविटी का प्रशिक्षण श्रीमती सिल्की मोदी मशहूर यूट्यूबर  

क्राफ्ट का प्रशिक्षण सलोनी बंकाा साफ्टवेयर इंजीनियर टीसीएस द्वारा बच्चों को दिया जाएगा।

Comments