सीएम योगी बोले-गंगा एक्सप्रेस-वे का टेंडर अगले महीने, जनता को जल्द होगा समर्पित

जल्द जनता को समर्पित होगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, सीएम योगी बोले-गंगा एक्सप्रेस-वे का टेंडर अगले महीने

लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा। इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए टेंडर निकालने का कार्य अगले महीने तक पूरा कर लिया जाए ताकि जल्द निर्माण एजेंसियों का चयन हो सके। 

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को टीम-9 के साथ बैठक में विकास परियोजनाओं में तेजी लाने का खास तौर पर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे 'गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए लगभग 60 फीसदी भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है। भूमि अधिग्रहण का कार्य और तेज किया जाए। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम भी तेजी से चल रहा है। 

कोरोना कर्फ्यू के लिए शाम 6 बजे से सक्रिय हो जाए पुलिस व प्रशासन:सीएम ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। रात्रिकालीन बन्दी को प्रभावी बनाने के लिए शाम 6 बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टक का उपयोग करें। कहीं भी भीड़ की स्थिति न बने। 

अभिभावक स्पेशल टीकाकरण बूथ के लिए जागरूक करें 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिभावक स्पेशल टीकाकरण बूथ के अधिकाधिक उपयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया प्रदेश में सुचारु रूप से चल रही है। 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। अब तक 1 करोड़ 82 लाख 32 हजार 326 कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि मंगलवार से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए निःशुल्क कोविड टीकाकरण महाभियान प्रारम्भ हुआ है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महाभियान को सफल बनाएं। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभिभावकों का कोविड टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन निःशुल्क है। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित हो, इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू की गई है। वेटिंग एरिया और ऑब्जर्वेशन एरिया की समुचित व्यवस्था हो। लोगों को कम से कम समय तक प्रतीक्षारत रहना पड़े। 


नोएडा और लखनऊ में आज से मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण जारी है। अब मंगलवार से डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ आदि के लिए पीडियाट्रिक केयर ट्रेनिंग भी शुरू हो रही है। यह कार्य यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाए। सुविधानुसार भौतिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।

Comments