गोरखपुर के चर्चित डांस कोरियोग्राफर अखिलेश गुप्ता की 9 वर्ष की शिष्या यशश्वी श्रीवास्तव का चयन एक डांस के रियलिटी शो में हुआ है।
गंगा चैनल पे प्रसारित होने वाले शो "नाच भोजपुरिया" का ऑडिशन गोरखपुर में हुआ था जिसमे यशश्वी श्रीवास्तव ने डांस का ऑडिशन देकर शो के ऑडिशन राउंड के जज का दिल जीत लिया फिर ऑडिशन के जज ने यशश्वी को टीवी राउंड के लिए सेलेक्ट कर लिया।
टीवी राउंड की शूटिंग के लिए यशश्वी का एंट्री पास चैनल के तरफ से जारी कर दिया गया है, जल्द ही यशश्वी टीवी राउंड में अपनी परफॉर्मेंस देकर अपने गुरु अखिलेश गुप्ता, अपने मां बाप और अपने शहर गोरखपुर का सम्मान बढ़ाएगी।
इस शो का ऑडिशन देश के कई राज्यों के अलग अलग शहरों में हुआ जिसमे उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के प्रतिभागियों ने जमकर हिस्सा लिया।
Comments