गोरखपुर में स्वीकृति सड़को का निर्माण कार्य बरसात से पहले पूर्ण करावें कार्यदायी संस्था व ठेकेदार - रवि किशन शुक्ला

* निर्माण कार्य में लापरवाही, स्थिलता जनमानस में नही देगी अच्छे सन्देश l

* जनमानस बेहतरीन, सुन्दर, मानक से निर्माण कार्यों के लिए रहे जागरूक रखें निगरानी..!



गोरखपुर! गोरखपुर में विगत 8 माह पूर्व मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा सड़क निर्माण के शिलान्यास के बाद भी अधिकाश मुहल्ले में सड़को का निर्माण पूर्ण नही है l

कोरोना के कारण या जीन कारणों से सड़क निर्माण में देर हुआ है अब और सड़क निर्माण में देरी लापरवाही नही की जानी चाहिए l

उक्त बातें सांसद रवि किशन शुक्ला ने जारी बयान में कही है सांसद ने कहां की निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार पूरी जिम्मेदारी से बरसात के पहले निर्माण कार्य पूर्ण करादे.. l

सांसद ने कार्यदायी संस्थाओ क़ो भी त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही क़ो व निर्माण पूर्ण कराने क़ो कहां है l

रवि किशन शुक्ला ने कहां की जनता क़ो सड़के अधूरी होने से परेशानी हो रही है करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराना जनमानस की समस्या का समाधान हम सभी की जिम्मेदारी है l

विकास कार्यों में स्थिलता, लापरवाही, ठीक नही है l

सांसद ने जनमानस से गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के लिए कार्यों के देखरेख करने व व्यवस्थित निर्माण में सहयोग की भी अपील किया l

 रवि किशन शुक्ला ने कहां की गोरखपुर का चौमुखी विकास माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना है जिसे सभी के सहयोग पूरा करके में हम सब को पूरे मनोयोग से सहयोग प्रदान करना चाहिए l

गोरखपुर के जनमानस विकास कार्य में पूर्ण रुप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही विभागीय,संस्था या ठेकेदार के द्वारा जनता के बीच अच्छे सन्देश नही देगी..।

Comments