आज़ाद की 115वीं जयंती पर किया दीपांजलि

 चंद्रशेखर आजाद के जीवन से सीख ले समाज : एडीएम राजेश

- अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा ने चंद्रशेखर आज़ाद की 115वीं जयंती मनाई

-चौरीचौरा कांड शताब्दी वर्ष महोत्सव को समर्पित रहा आयोजन

गोरखपुर। गुरूकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को महान देश भक्त चंद्रशेखर आज़ाद की 115वीं जयंती के पूर्व संध्या पर दो दिवसीय आज़ाद नमन कार्यक्रम के तहत जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों सहित अनेक वर्गों के लोगों ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद सामूहिक रूप से दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। 

 रुस्तमपुर आजाद चौक पर आयोजित 'चंद्रशेखर आज़ाद जयंती नमन' कार्यक्रम चौरीचौरा कांड शताब्दी वर्ष महोत्सव को समर्पित रहा। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम में चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद किया और लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। कार्यक्रम संयोजक बृजेश राम त्रिपाठी ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन को देश के प्रति समर्पित बताया और युवा पीढ़ी को उनके जीवन संघर्ष से सीख लेने की नसीहत दी। अपरान्ह 3 से सायं 6 बजे तक चले इस कार्यक्रम में 'मोर्चा' ने स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया। जहां इनके प्रस्तुत किए गए गीतों ने लोगों को देशभक्ति की भावना से भर दिया। देश भक्ति गीतों के माध्यम से राकेश श्रीवास्तव, राकेश उपाध्याय, अविनाश द्विवेदी, अभिषेक त्रिपाठी, बाल कलाकार 6 वर्षीय शनि पांडेय एवं राजेश्वर शुक्ला ने स्वरांजलि दी जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठित कवियत्री चेतना पाण्डेय ने किया। 

इस अवसर पर प्रमुख रुप से सृंजय मिश्रा, ई.आशुतोष द्विवेदी, भानू प्रकाश मिश्रा, शिशिर त्रिपाठी विश्वास, प्रेमनाथ सिंह,मनीष सिंह, अनिरुद्ध पांडेय एडवोकेट, सुभाष दूबे, आचार्य रविंद्र मिश्रा, ज्ञानेंद्र ओझा, प्रोफेसर भारत भूषण, शिवेंद्र पांडेय, काशी नरेश चौबे, हरिनारायण धर दुबे एडवोकेट, बृजेश मणि मिश्रा, सुनील त्रिपाठी, पार्षद गोली सिंह, अवनीश मणि त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, विशाल मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी, अश्वनी पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Comments