कोतवाली प्रखण्ड ने कोविड -19 टीकाकरण के लिए किया 30 लोगों का रजिस्ट्रेशन



गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन अभियान तहत सोमवार को हेल्पलाइन नम्बरों के माध्यम से 13 लोगों व कैम्प के माध्यम से 17 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया। 

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने बताया कि जिन लोगों के पास एनरायड मोबाइल नही है या रजिस्ट्रेशन करने में कोई समस्या आ रही है उनकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर दिए गए है व कैम्प भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड द्वारा आप घर बैठे भी हमारे हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। हमारे 94532 49666, 9839172678, 7617024000 इन नम्बरों पर प्रातः 11.00 से 1.00 बजे के मध्य सम्पर्क किया जा सकता है।

 इसमें नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड के आई .सी.ओ. अनिल कुमार गोयल, कुमार आदर्श आनन्द, डिप्टी पोस्ट वार्डेन पंकज गौड़, सेक्टर वार्डेन अमर नाथ गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा।

Comments