रवी शंकर खरे की प्रस्तुति में "1922 प्रतिकार चौरी चौरा" कांड पर बनेगी फिल्म

फ़िल्म में काम करने के इच्छुक स्थानीय कलाकारों की खोज जारी।

गोरखपुर। विजय चौक स्थित एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म निर्देशक अभिक भानु व प्रस्तुतकर्ता रवी शंकर खरे ने बताया की चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पहली बार चोरी चोरा विषय पर एक फिल्म बनाई जा रही है जिसका नाम "1922 प्रतिकार चौरी चौरा" रखा गया है, इस फिल्म में गोरखपुर व उत्तर प्रदेश के स्थानीय कलाकार ही इस फिल्म में काम करेंगे यहां तक की गीत संगीत से जुड़े हुए लोग भी इस फिल्म में काम करेंगे अपनी बात रखते हुए प्रस्तुतकर्ता रविशंकर ने बताया 4 फरवरी 2021 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन हो रहा था तब उन्होंने बताया की चौरी चौरा एक कांड नहीं बल्कि एक संग्राम था, तभी से फ़िल्म के लेखक व निर्देशक द्वारा इस पर रिसर्च जारी रहा, जो कि 8 महीने तक चला, इसी को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर के आसपास क्षेत्रों में इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी जो की चौरी चौरा में हुए अमर शहीदों को समर्पित होगा, यह फिल्म पूरे विश्व में प्रसारित भी किया जाएगा....

फिल्म में स्थानीय कलाकार ही काम करेंगे साथ ही गीत संगीत में रुचि रखने वाले कलाकार इस फ़िल्म में काम करेंगे।

इस मौके पर विशाल श्रीवास्तव , दीपांकर मंडल, अमित सिंह पटेल, राजेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, गौरव खरे, हरीश शर्मा, अतुल पांडेय, अंजू खरे, मनोज गुप्ता, दिलीप, अनुभव शर्मा, गजेंद्र त्रिपाठी, सुमित, योगेन्द्र बहादुर खरे, सुषमा खरे, प्रो हिमांशु चतुर्वेदी, संजय, राजेश, मनोज शर्मा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Comments