गोरखपुर। बजरंग दल गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने पूरे भारतवर्ष में बजरंग दल द्वारा चलाये जा रहा है। सेवा सप्ताह के क्रम में जिला संयोजक अशोक सिंह के नेतृत्व में गोरखपुर विश्वविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया।
कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में सहजन जामुन, अमरूद, पीपल, पाकड़ और बरगद आदि के पौधों का रोपण किया।
बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा के बजरंग दल का राष्ट्रीय नेतृत्व ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सामाजिक दायित्वों से जोड़ने हेतु सेवा सप्ताह के आयोजन निर्देश दिया था उसी क्रम में आज कार्यकर्ताओं द्वारा यहां पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया है और पूरे महानगर में वृक्ष लगाए जा रहे हैं।
वृक्ष से ही जीवन है यह बात कोरोना के इस कालखंड में बहुत हद तक सार्थक साबित हुई है जब कई प्रकार के वृक्षों ने कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य लाभ में सहायता प्रदान किया साथ ही बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग जो एक महान आपदा के रूप में सामने आ रही है उसको भी रोकने का एकमात्र तरीका वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किए हैं। अगर हम सब लोग अपने जीवन काल में 10-20 वृक्षों को लगाना और उनका पालन पोषण करने की जिम्मेदारी ले लें तो यह कहा निश्चित तौर से सुगमता से हो जाएगा पिछले वर्ष भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया था और इस वर्ष भी महानगर के विभिन्न हिस्सों में 5000 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता चल रहे हैं। जो कार्यकर्ताओं की कर्मठता से निश्चित तौर से पूर्णता को प्राप्त करेगा।
मैं बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूं कि उन्होंने इस महामारी के समय में चाहे वह कोरोना पीड़ितों की मदद हो मोहल्लों को सेनीटाइज करने का विषय हो मरीजों को भोजन पहुंचाने का ऑक्सीजन सिलेंडर कंसंट्रेटर देने का होम आइसोलेशन मरीजों को घर पर दवाई पहुंचाने का विषय हो सभी कार्यों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपने शरीर एवं स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर इस कार्य को पूर्ण किया है और इसी प्रकार इस महाअभियान को भी पूर्ण करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य बजरंग दल जिला संयोजक अशोक कुमार सिंह बजरंग दल जिला संयोजक आलोक सिंह नगर संयोजक राहुल गुप्ता दुर्गेश पाल जी मनीष पंकज मिश्रा अभिषेक चौरसिया मनोज गौड़ मुकेश दुआ समेत कई कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहे।
Comments