एक नई आशा के शिविर में 56 दाताओं ने किया रक्तदान

शिविर का शुभारंभ नगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने किया

प्रशंसनीय है इस तरह के शिविर का आयोजन : डॉ संजीव गुलाटी

झमाझम बारिश के बावजूद सदस्यों में इतनी उत्साह, कबीले तारीफ : डॉ रितेश

गोरखपुर। एक नई आशा के तत्वावधान में सिविल लाइन स्थित गोकुल मैरिज हाल में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय के सहयोग से लगाये गए इस शिविर में 56 दाताओं ने अपना रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ नगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल की इतनी विषय परिस्थिति में भी एक नई आशा संस्था के सदस्यों का उत्साह देखकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है। कोरोना काल में रक्तदान करवा कर आप सब भी कोरोना वॉरियर की श्रेणी में ही आएंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ संजीव गुलाटी ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की शिविर का आयोजन एक नई आशा बराबर किया करती है जो प्रशंसनीय है। विशिष्ठ अतिथि डॉ रितेश ने कहा कि मैं तो हतप्रभ हुं कि इतनी बारिश में भी इतना उत्साह, सभी सदस्यों को सलाम।

आभार व्यक्त अध्यक्ष सीमा छापड़िया ने किया।

इस अवसर पर आशीष छापड़िया, अरविंद अग्रवाल, राजेश छापड़िया, कनक हरि अग्रवाल, राजू लूहारिका, उषा मस्करा, सुनयना बंका, निशि अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल, राधा सिंघानिया, सुमन छापड़िया, पवन चौधरी, अनूप बंका, मनोज बंका, सुजीत ग्रोवर, अनुराधा गोयल, ज्ञान अग्रवाल, प्रकाश मस्करा, स्वेता तुलस्यान, नमानी अग्रवाल, शुशील तुलस्यान आदि लोग मौजूद रहे।

Comments