गोरखपुर: सीएम के गोद लिए सीएचसी पर बढ़ने लगीं सुविधाएं, जल्द मिलेगी सीजेरियन की सुविधा

चरगांवा सीएचसी पर एक्स-रे व पैथालॉजी जांच की सुविधा शुरू, दोनों सीएचसी पर ओपीडी के साथ मिलेगी सीजेरियन की सुविधा।

गोरखपुर। कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को पहले से बेहतर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोद लिए जंगल कौड़िया और चरगांवा सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करते हुए डॉक्टरों की तैनाती के साथ ही ओपीडी भी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जंगल कौड़िया और चरगांवा सीएचसी में बदलाव दिखने लगा है। चरगांवा में एक्स-रे मशीन लगने के साथ ही पैथालॉजी जांच की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। दोनों सीएचसी 30-30 बेड के हैं। इन अस्पतालों में पीएचसी के प्रभारियों को ही सीएचसी की कमान सौंप दी गई है। दोनों अस्पतालों में सर्जन, फिजीशियन, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ और गायनोलॉजिस्ट तैनात है।

इन अस्पतालों में इमरजेंसी संचालित होने के साथ ही सीजेरियन प्रसव की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। साथ ही इमरजेंसी में मरीज भी भर्ती किए जाएंगे। जिले के जंगल कौड़िया और चरगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोद लिया है। गोद लेने के बाद दोनों सीएचसी का दौरा कर वहां पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश भी दे चुके हैं।

सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि सीएचसी पर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही है, जो व्यवस्थाएं नहीं थी उसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। तीसरी लहर से पहले दोनों सीएचसी पर व्यवस्थाएं बेहतर हो जाएंगी।

 

चरगांवा में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट: सीएमओ

सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि दोनों सीएचसी के लिए ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू के लिए शासन में प्रस्ताव भेज दिया गया है। शीघ्र ही दोनों जगह ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। साथ ही आईसीयू बेड की भी व्यवस्था हो जाएगी। बताया कि जिले के चौरीचौरा, हरनही और कैंपियरगंज में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं।

इसके अलावा 100 बेड टीबी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है, जबकि बड़हलगंज के होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में प्लांट लगाया जा रहा है। बताया कि 20 सीएचसी और 69 पीएचसी पर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार बेहतर किया जा रहा है।

Comments