मातृशक्तियों की पश्चिम बंगाल के हिंसात्मक घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया

संस्कार भारती द्वारा मातृशक्ति संयोजिकाओ की आभाषी बैठक संपन्न 

गोरखपुर। संस्कार भारती द्वारा मातृशक्ति संयोजिकाओ की आभाषी बैठक संपन्न हुई। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से 100 महिलाओं ने भाग लिया। गोरखपुर से मातृशक्ति संयोजिका गोरक्षप्रांत की रीना जायसवाल के अलावा बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर अन्य इकाइयों की मातृशक्तियों के साथ बैठक में सम्मिलित हुई। बैठक का आरंभ बंगाल की सामाजिक व सक्रिय कार्यकर्ता केया घोष एवं जयिता धर चक्रवर्ती द्वारा पश्चिम बंगाल की वर्तमान हिंसात्मक, हृदय विदारक घटनाओं का सजीव वर्णन किया गया और मुख्य रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया।

इस ज्वलंत समस्या को अवगत कराते हुए उन्होंने सभी मातृ शक्तियों से इस संकट के निवारण हेतु सुझाव व सहयोग का आग्रह किया। वर्चुवल बैठक में राष्ट्रीय मातृशक्ति संयोजिका मनोरमा मिश्रा, नीलांजना राय, रीना जायसवाल, डाॅ0 पुष्प लता, डॉ0 मिथिलेश, नीरजा त्रिपाठी, सुदीप्ता भूषण , डाॅ0 रेखा रानी ,सत्या मिश्रा आदि अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।बैठक का प्रारंभ डॉ मिथिलेश द्वारा धेय्य गीत और समापन शांति पाठ से किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीलांजना राय ने किया।

Comments