शिव राष्ट्र सेना के शिविर में 15 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

जरूरतमंद लोगों के लिए किया रक्तदान : रितेश आल्हा

शिव राष्ट्र सेना और जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक की मदद से रक्तदान शिविर का आयोजन

 रक्तदान शिविर में 21 रक्त वीरों ने रजिस्ट्रेशन

 


गोरखपुर। साहेबगंज स्थित शिव राष्ट्र सेना कार्यालय पर 15 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिव राष्ट्र सेना की ओर से गुरुवार को जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक की मदद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 21 रक्त वीरों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 15 लोगों का ही रक्त संक्षय किया गया।
इस दौरान सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में हम लोग जिस प्रकार की मदद थी। बावजूद इसके ऑक्सीज़न और ब्लड की कमी होने से हम बहुत से अपनों को नहीं बचा सके। ऐसी खामिओं को दूर करने के लिए हमारी संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त संक्षय किया गया, ताकि जरूरत पर रक्त के लिए इधर से उधर परेशान न होना पड़े। आने वाली तीसरी लहर, कोरोना डेल्टा प्लस, थर्ड वैरीअंट, को देखते हुए,  हम शिव राष्ट्र सेना पहले से जो भी तैयारियां में जुट गए हैं। हम सब रक्त दान कर रहे हैं। इसके बाद प्लाज़्मा दान और प्लेटलेट्स दान भी करेंगे।

आल्हा ने कहा कि और जो भी जरूरत की चीजें हैं उन सभी चीजों की व्यवस्था में हम सभी लगे हुए हैं कि इस डेल्टा थर्ड वेरिएंट में हम जैसे भी लोगों की मदद करें और हम उन सभी लोगों को बचा पाए जो हमें मदद के लिए याद करते हैं उन सभी सम्मानित जनता से अपील करूंगा की जो तीसरी लहरा आ रही है इसको देखते हुए आप अभी से सावधानी बरतें अलर्ट रहें सावधान रहें।
रक्त दान करने वालों में मुख्य रूप से सेना प्रमुख रितेश कुमार आल्हा, अंकित शर्मा, शिवम गुप्ता, रोहित चौहान, अंकुर गुप्ता, सुधीर कुमार, प्रिया, उज़मा, प्रशांत रंजन, मोनू , सौरभ कुमार, अमन गुप्ता प्रमुख रहे।
शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता राज कुमार आल्हा, आर्य समाज के प्रबंधक डॉ विनय प्रणाचार्य, शशांक,  राज, अमित वर्मा, सौरभ वर्मा, विशाल कुमार, दीपक वर्मा, सूरज सिंह, ईशान वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, नितेश कश्यप आदि लोग उपस्थित थे।

Comments