तरकुलहा मेला परिसर के व्यापारियों ने अतिशीघ्र दुकान खोलने का किया मांग

तरकुलहा धाम-थाना प्रभारी चौरीचौरा ने व्यापारियों संग बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश।


राजेश जायसवाल,

फुटहवा ईनार/गोरखपुर। थाना प्रभारी चौरी-चौरा संतोष कुमार अवस्थी ने रविवार को तरकुलहा धाम स्थित मां मैरिज लान में तरकुलहा मेला परिसर में अपनी जिविका चला रहे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

थाना प्रभारी ने मेला परिसर के व्यापारियों से अपील किया कि मेला परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में सहयोग, विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना तथा महिला श्रद्धालुओं को महंगे आभूषण एवं गहनें पहन कर मंदिर परिसर में नही आने के लिए जागरूक करना साफ सफाई का समुचित व्यवस्था में सहयोग, सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील के साथ साथ माता तरकुलहा धाम परिसर में पुलिस चौकी की स्वीकृति के लिए संबंधित उच्चाधिकारियों को के प्रति आभार एवं व्यापारियों को बधाई दिया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष पासवान एडवोकेट ने आश्वासन दिया कि व्यापारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निरन्तर सहयोग करते रहेंगे तथा मेला परिसर में पुलिस चौकी की स्वीकृति के लिए प्रयास करने वाले अमर शहीद बाबू बंधू सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष एवं सहजनवा के भाजपा विधायक शीतल पांडेय एवं अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू भैया के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सभी व्यापारियों को इसके लिए बधाई दी। बैठक का संचालन हल्का इंचार्ज योगेश यादव एवं संबोधन थाना प्रभारी चौरी चौरा संतोष कुमार अवस्थी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष पासवान एडवोकेट, राम भाई ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल उपाध्यक्ष हिमांचल साहनी महामंत्री मुन्नी लाल चौहान, हरीश राजभर, ऋषि कपूर साहनी, सुग्रीव साहनी, दीनानाथ जयसवाल, व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल, ध्रुव जायसवाल, बबलू पासवान, सचिन पासवान, ईश्वर तिवारी, उदयभान चौहान, चंदन जायसवाल, कमलेश जायसवाल, सुदर्शन राजभर, राम हरी चौहान, शारदा देवी, माया देवी, इंदल राजभर,  धर्मेंद्र जायसवाल, राकेश साहनी, जितेंद्र चौहान, जनार्दन पासवान, व्यापार मंडल एवं ट्रस्ट के संरक्षक रमेश राय, एडवोकेट, हल्का प्रभारी वंश बहादुर यादव, एसआई रवि सेन यादव, कांस्टेबल पंकज कुमार पांडेय, धीरज सोनी सहित सैकड़ों के संख्या में सामाजिक दुरी का पालन करते हुए मेला परिसर के व्यापारी मौजूद रहे।

Comments