गोरखपुर। श्री श्याम मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर के श्री श्याम मंदिर में खाटू बाबा के स्थापना दिवस पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा गया। प्रथम ज्योत सपत्नीक सुधीर ने प्रज्वलित की। पूजा अर्चना के बीच भजनों की धुन पर भक्त झूमते रहे। सबसे पहले प्रमोद चोखनी ने भजनों की शुरुआत की।
इसके बाद ललित सूरी, अरविंद और प्रीति सराफ के भजनों पर लोग थिरकते रहे। भजनों का यह सिलसिला शाम छः बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। आरती पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सभी ने खाटू श्याम बाबा के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।
कार्यक्रम में निर्मल जालान, रामदेव तुलस्यान, महेश गर्ग, सौरव जालान, राजेश तुलस्यान, संजय टिबड़ेवाल, वेदप्रकाश अग्रवाल, अंजनी रूंगटा, शैलेंद्र जालान, किशन गोयनका, श्रवण गादिया, जयप्रकाश टिबड़ेवाल, राजीव कनौडिया, बाल किशन रूंगटा, पवन टिबड़ेवाल, ओम प्रकाश पंखिया, रेनू अग्रवाल, करुणा, अंजना, एकता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Comments