गोरखपुर। रोटरी सद्भावना सफ्ताह 'दिवस' के अंतर्गत सोमवार को रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा व रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर एम.जी.पी.जी के संयुक्त तत्वावधान में बसन्तपुर वार्ड में स्थित लालडिग्गी पार्क में पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतः गुलमोहर, हरसिंगार, चाइनीज नीम, पीपल व छितवन का पेड़ लगाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथि लालडिग्गी पार्क के जे.ई अतुल कुमार द्वारा पेड़ लगाकर किया गया। अतिथि अतुल कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही हमारा जीवन सुरक्षित है। हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। रोट्रेक्ट मंडल प्रतिनिधि रोट रत्नेश तिवारी ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ने के कारण ऑक्सीजन की कमी एवं कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारियां पनप रही हैं। इन्हें दूर करने के लिए हमें पृथ्वी पर अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर उनका 5 साल तक संरक्षण करना चाहिए। रोट रवि गोस्वामी ने
कहा हमें पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण का संकल्प लेना चाहिए। रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा की अध्यक्ष रोट सुमन गुप्ता ने कहा पेड़ काटकर जंगल के कंक्रीट खड़े करते समय उन्हें अंदाजा नहीं था कि इसके क्या दुष्परिणाम होगें। आज हमें आवश्यकता है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करें।
कार्यकम में मंडल कोऑर्डिनेटर ऋषभ दुबे, रोट गोलू तिवारी, कोषाध्यक्ष पारुल यादव, सचिव साधना भारती, रोट खुशी गुप्ता, रोट अलका कुमारी आदि मुख्य भूमिका में रहे।
भवदीय
रोट रत्नेश कुमार तिवारी
मंडल प्रतिनिधि
रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा
9450886855
Comments