पौधरोपण में रोटरी क्लब युगल की भागदारी सराहनीय : ऊषा कुमार

पौधे लगायें, पुण्य के भागी बनें, पौधा वितरण कार्यक्रम में बोले रोटरी युगल के लोग

गोरखपुर। रोटरी क्लब युगल सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संकल्पबद्ध है। धरती माँ को पुनः पौधरोपण कर उसके पुराने सौंदर्य को लौटाने का पूरा प्रयास रोटरी युगल परिवार कर रहा है। रोटरी सद्भावना सप्ताह अंतर्गत आज गो ग्रीन अभियान का समापन अध्यक्ष रो अनुराग अग्रवाल ने विजय चौक से किया। मुख्य अतिथि श्रीमती उषा कुमार ने कहा करोना के समय पौधों की ज़रूरत को शिद्दत के साथ महसूस किया गया और सामान्य जनता अपने घरों में पौधा लगाने को बहुत उत्सुक है, जितने ज्यादा पौधे लगेंगे वातावरण उतना ही शुद्ध होगा, उन्होंने रोटरी युगल इस कार्य के लिए सराहा। सहयोगी संस्था के रूप में रोटरैक्ट क्लब गोरखपुर युवा उपस्थित था। सामान्य जनों के मध्य पौधों के लिए अभूतपूर्व उत्साह था। तुलसी जी, पारिजात, गुड़हल, अशोक, नींबू, अमरूद,आम,लीची, आँवला, मनी प्लांट आदि पौधों को बड़े शौक से सामान्य जन उपहारस्वरूप इस वायदे के साथ ले गए, कि सारे पौधे अपने अपने घरों में लगाएँगे।

 2000 से ऊपर पौधों का वितरण किया गया। सचिव रो राकेश अग्रवाल ने बताया कि वृक्षारोपण महोत्सव अंतर्गत पौधों का वृहद और सुरक्षित रोपण तथा गो ग्रीन महा अभियान अंतर्गत सामान्य जनता के मध्य उपयोगी पौधों का वितरण निरंतर चलता रहेगा । जन सम्पर्क अधिकारी रो सुनीता गुप्ता ने इस कार्यक्रम के साथ वैक्सीनशन जागरूकता अभियान को भी जारी रखने की बात कही । रोटरैक्ट क्लब गोरखपुर युवा से रत्नेश तिवारी(रोट्रेक्ट मण्डल प्रतिनिधि) ने आगे भी रोटरी क्लब गोरखपुर युगल के साथ मिल सामाजिक कार्यक्रम करने की इच्छा जाहिर की । कार्यक्रम में रो श्याम गुप्ता, रो अशोक अग्रवाल, रो सचिन मित्तल,रो श्याम मोहन अग्रवाल, रो राकेश अग्रवाल,गोविंद अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, दिनेश बजाज, अनिता अग्रवाल, रोट्रेक्ट युवा अध्यक्ष रोट सुमन गुप्ता, सचिव रोट साधना भारती, कोषाध्यक्ष रोट पारुल यादव, उपाध्यक्ष रोट निहारिका टेबेरिवाल, मंडल कॉर्डिनेटर ऋषभ दुबे, रोट गोलू तिवारी, रोट कुलदीप तिवारी आदि उपस्थित थे।

Comments