पुष्पदंत जैन के प्रयास से दूसरे दिन भी लगाया गया करोना का टीका

 

गोरखपुर। आर्यनगर स्थित अग्रवाल भवन में दूसरे दिन मंगलवार को टीकाकरण किया गया। प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष व अग्रवाल भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष पुष्प दंत जैन के संरक्षण में आर्यनगर, दीवान बाजार, बक्शीपुर, हजारीपुर नगर के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा लाइन में खड़े रहे बुजुर्ग लोगों के व्यवस्था के लिए अलग से एक खिड़की बनाई गई है। बता दें कि सरकार की विशेष पहल पर क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्तियों को करोना मुक्त टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसके लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। वार्ड में करोना टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है। पुष्पदंत जैन के प्रयास से दूसरी बार मंगलवार को अग्रवाल भवन आर्यनगर कोबिशिल्ड वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज की निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। पुष्पदंत जैन के प्रतिनिधियों द्वारा वार्डों में घर-घर संपर्क करके करोना टीका कैंप की जानकारी देते हुए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि आर्यनगर,दीवान बाजार, अल्पसंख्यक समुदाय से लेकर सभी वर्गों के लिए टीकाकरण केंद्र पर लाइन में लगे हुए हैं। आज करीब ढाई सौ लोगों का टीकाकरण हो रहा है जिसमें पहला 200 डोज 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों को व दूसरा 50 डोज 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को लगाया गया है। इस अवसर पर पुष्पदंत जैन ने बताया इस तरह के एक छोटे प्रयास से लोगों का करोना टीकाकरण के प्रति उत्सुकता बढ़ी है लोग अपने सेहत के लिए प्रति जागरूक हो रहे हैं और हमारा देश करोना मुक्त होने की तरफ अग्रसर हो रहा है इस भयंकर कोरोना महामारी में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के सफलतम नितियों के कारण ही जनता को सीधे लाभ मिल रहा है इसी क्रम में यह एक प्रयास है श्री जैन जी ने आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में इस कैम्प में लोगो से आने एवं नि:शुल्क वैकसिन का लाभ उठाने की अपिल की है जिसमे मुख्य सहयोगी भाजपा महानगर उपाध्यक्ष शशीकांत सिंह,दीपजी अग्रवाल सुधीर,जीतेंद्र नाथ अग्रवाल,संतोष राजभर,अजय जैन,पदम प्रकाश अग्रवाल व अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे..

Comments