गुरूकृपा संस्थान द्वारा किया गया शिव की आराधना

 

गोरखपुर। गुरूकृपा संस्थान के तत्वावधान में वैश्विक महामारी जैसी संकट, दैवीय आपदा के रक्षार्थ व लोक कल्याणार्थ श्रावण मास के पहले दिन  "शिव वन्दना व सुंदरकांड पाठ के उपरांत सामूहिक आरती का आयोजन दाऊदपुर स्थित गुरुकृपा संस्थान प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में किया गया।
संस्थान के संस्थापक बृजेश राम त्रिपाठी ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट से आमजन त्रस्त हो गया है। आत्मबल, जनबल और धनबल की भारी नुकसान से हतोत्साहित प्राणी मात्र की चेतना को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि आमजन के हौसले को बढ़ाने और संकट से उबारने जैसे बहुउद्देश्यीय मंगलकामनाओं को लेकर शिव वन्दना व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जो कि निश्चित रूप से आध्यात्मिक चेतना को जागृत करेगा जिससे निराशा दूर होगी। एक नई स्फूर्ति जोश व उमंग के साथ समाज जीवन की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
भजन गायक श्री अभिषेक त्रिपाठी एवं गज़ल गायक श्री अविनाश द्विवेदी की टीम ने कैलाश के निवासी नमो बार-बार... भजन से शिव वन्दना प्रारम्भ किया जबकि पूर्णाहुति बम-बम बोल रहा है काशी.... भजन से हुआ। इसके पूर्व श्रीरामचरितमानस पाठ के पंचम सोपान सुंदरकाण्ड पाठ का सस्वर वाचन किया गया।
संस्था में संगीत का गुर सीख रहे बाल कलाकार शनि पांडेय, श्रेयांश पांडेय ने भजन, कजरी, लोकगीत के पारंपरिक गीत गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेमनाथ सिंह, अभिषेक सिंह, गंगा विष्णु पांडेय, डॉ प्रवीण त्रिपाठी, उमेश पाठक, अष्टभुजा द्विवेदी, राजन गुप्ता, देवेश आनंद त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Comments