गोरखपुर। प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन द्वारा कोविड वैक्सीनेशन हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया।
आर्यनगर व्यापार मण्डल और अग्रवाल भवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आर्यनगर स्थित अग्रवाल भवन में शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। कोविशिल्ड वैकसिन की पहली और दूसरी डोज के लिए सुबह 10 बजे से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। इस टीका करण शिविर में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को नि:शुल्क व्यवस्था की गई। जिसमे आर्यनगर दिवान बाजार के सभी व्यक्ति अपने आधार कार्ड के साथ वैकसिन लगवाने उपस्थित रहे, वैकसिनेशन 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को लगाया गया। पुष्प दंत जैन ने बताया कि इस भयंकर कोरोना महामारी में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के सफलतम नितियों के कारण ही जनता को सीधे लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में यह एक प्रयास है। जैन ने कहा कि ढाई सौ लोगों को सिंगल व दूसरे डोज को लगाया गया है। हम आगे भी इसी प्रकार कैंप के माध्यम से आम जनमानस अधिक से अधिक संख्या में नि:शुल्क वैकसिन को करवाते रहेगे। जिसमे मुख्य सहयोगी भाजपा महानगर उपाध्यक्ष शशीकांत सिंह, दीपजी अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल जीतु,शास्वत अग्रवाल पियूष,संतोष राजभर,अजय जैन,पदम प्रकाश अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल, शिवम पांडेय व अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments