गोरखपुर। संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार को नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा गूगल मीट पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । प्रखण्ड द्वारा संचारी रोग जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 31 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ शरद श्रीवास्तव ने बताया कि साफ-सफाई रखकर तमाम बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। कहा कि दिमागी बुखार से घबराने के बजाय बच्चों को बगैर देर किये अस्पताल ले जाएं।उन्होंने कहाकि घरों के आसपास गंदा पानी न जमा हो, कूलरों में पानी जमा न करें, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लगाये, पूरे आस्तीन की कमीज और फुल पैंट पहनें, सुअरों को घर से दूर रखें, पीने के लिए शुद्ध पेयजल का प्रयोग करें, पानी हमेशा ढक कर रखें, पक्के व सुरक्षित शौचालय का प्रयोग करें, शौच के बाद व खाने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं, नाखूनों को काटते रहें, लंबे नाखूनों से भोजन बनाने व खाने से भी बीमारी होती है, बासी भोजन नहीं करना चाहिेए, दिमागी बुखार के मरीज को दाएं या बाएं करवट लिटाएं, यदि तेज बुखार हो तो पानी से बदन पोंछते रहे। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ अफसर फायर मनोव्ववर सुल्ताना ने किया । इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने बताया कि प्रखण्ड के वार्डेन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर संचारी रोग नियंत्रण की जानकारी देंगे । उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण के उपायों लोगों को जागरुक करने के लिये पत्रक भी वितरित कराए जाएंगे। इस दौरान पर डॉ शरद श्रीवास्तव, डॉ अविनाश श्रीवास्तव, डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तज़ा आलाम, आईसीओ अनिल कुमार गोयल, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुमार आदर्श आनन्द सहित अनेकों पोस्ट वार्डेन, डिप्टी पोस्ट वार्डेन , सेक्टर वार्डेन व स्वयंसेवको ने सहभागिता की।
Comments