गोरखपुर। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 120वीं जयंती पर सूर्यकुण्ड धाम परिसर में दीपोत्सव किया गया। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वाधान में सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने 120 दीप जलाकर और पौधरोपण कर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण से किया गया। सबसे पहले सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के सचिव शीतल मिश्र ने भाजपा महानगर टीम के धाम परिसर स्थित पार्क में पौधारोपण किया। इसके बाद समिति के उपाध्यक्ष अमरदीप गुप्ता ने मुख्य अतिथि राजेश गुप्ता के साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समीप 120 दीपों को प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए। पुष्पांजलि के बाद सभी ने डॉ मुकर्जी के सिद्धांतो पर अपना विचार रखे।
महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जो कश्मीर हमारा है वह सारा का सारा है इस नारे को सिर्फ नारा नहीं दिया, तो इस नारे को भाजपा ने चरितार्थ करके दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना करके भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा दिए गए इस नारे को चरितार्थ कर दिया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के महानगर महामंत्री देवेश श्रीवास्तव, डॉ शशिकांत सिंह, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, समरेन्दू कुमार सिंह, शीतल कुमार मिश्र, अमित कुमार श्रीवास्तव, अमरदीप गुप्ता, सूरज शर्मा, रवि प्रताप रावत, अभिषेक निषाद, अजीत सिंह हरि नारायण गुप्ता, त्रिलोकीनाथ, प्रिंस कुमार, सुनीता गुप्ता, मीना श्रीवास्तव, दीपा पांडेय, आदर्श पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments