गोरखपुर। सिविल लाइन स्थित वैष्णवी लान में सायं 6 बजे से करोड़ों भक्तों के हृदय में वास करने वाले श्री श्याम प्रभु का संकीर्तन होने जा रहा है जिसमें भारी संख्या में श्याम प्रेमी एवम समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक विजय कुमार खेमका ने बताया कीर्तन में प्रसिद्ध गायक मुकेश बागड़ा एवं अजीत कुमार पांडेय उपस्थित श्रद्धालुओं के मध्य बाबा के संकीर्तन की सरिता प्रभावित करेंगे।
उन्होंने बताया कि संकीर्तन के उपरांत बाबा का छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाया जाएगा तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण होगा।
उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में विशेष आकर्षण बाबा का एक बार में 41 निशान नंगे पैर चलकर चढ़ाने वाली कलयुग की श्याम दीवानी प्रसिद्ध सुश्री आरती टाक रहेंगी।
आरती टाक के विषय में बताते हुए श्री खेमका ने कहा कि उन्होंने यह प्रण किया था कि वह बाबा के जन्मदिन पर 108 निशान पैदल चलकर अर्पित करेंगी यह कार्य उन्होंने बाबा के आशीर्वाद से पूरा किया और आज तक लगभग 4000 निशान एक बार में एकसाथ 41 निशान लेकर पैदल चल कर चढ़ा चुकी हैं। साथ ही बाबा के प्रति अपने समर्पण के कारण श्याम प्रेमियों में बहुत ही लोकप्रिय हैं। ऐसे बाबा की दीवानी का गोरखपुर की धरती पर आगमन हम सब के लिए उत्साह का विषय है और हम सब उनका हार्दिक वंदन अभिनंदन करते हैं।
Comments