-विश्व जनसंख्या दिवस
- 11 से 31 जुलाई तक मनाया जायेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
देवरिया, 10 जुलाई, 2021। विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। जागरूकता अभियान के तहत सीमित परिवार के फायदे बताकर परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति प्रदान किया जाएगा। विभाग के मुताबिक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। वहीं माइक्रो प्लान बनाकर ब्लाकवार आयोजन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गठित की गई है।
सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने कहा जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत आशा कार्यकर्ताओं के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम के योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा ताकि शासन के अभियान को अमलीजामा पहनाया जा सके। इस दौरान परिवार नियोजन कैंप एवं स्वास्थ्य शिविर के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन होगा। पखवाड़ा के तहत सभी सीएचसी-पीएचसी पर 11 जुलाई को स्वास्थ्य शिविर एवं गोष्ठी के अलावा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही
देसई देवरिया, तरकुलवा, पथरदेवा, भागलपुर, भटनी, रुद्रपुर, गौरीबाजार, बरहज, सलेमपुर, लार और भागलपुर सहित 11 ब्लाकों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। सीएमओ ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। अभियान के तहत 11 से 31 जुलाई तक लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी देने के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ किया जाएगा।
Comments