गोरखपुर से भोजपुरी माटी का सुगंध देश विदेश में बिखेरने तैयारी : रमेश सिंह


गोरखपुर से भोजपुरी माटी की सुगंध को देश विदेश में बिखेरने की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि पंचायत प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी रमेश सिंह ने दिसंबर माह में गोरखपुर में भाई के बैनर तले एक भव्य समारोह का आयोजन की तैयारी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में देश विदेश के बड़े कलाकार को बुलाने की तैयारी चल रही है। रमेश सिंह के आवास पर भोजपुरी एसोशिएशन ऑफ इंडिया "भाई" आयोजित अभिनंदन समारोह में यह जानकारी राकेश श्रीवास्तव ने दी है।


गोरखपुर। भोजपुरी एसोशिएशन ऑफ इंडिया "भाई" का एक प्रतिनिधिमंडल ने रमेश सिंह को पंचायत प्रकोष्ठ के प्रभारी मनोनीत  होने पर बधाई दी। क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी के नेतृत्व में भाई के संरक्षक एवं भोजपुरी के प्रति समर्पित रमेश सिंह को पंचायत प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी मनोनीत होने पर उनके आवास पर अभिनंदन किया गया। अभिनंदन से अभिभूत रमेश सिंह ने भोजपुरी भाषा के  संवर्धन एवं संरक्षण की दिशा में भाई द्वारा किये जा रहे है प्रयास को सराहा। उन्होंने कहा कि मैं सदैव "भाई" के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने को सदैव तैयार हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में भोजपुरी का एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर में आयोजित कराया जाएगा। जिसमें देश के बड़े कलाकार को आमंत्रित किया जाएगा। उस भव्य मंच पर भोजपुरी के लिए दिन-रात कार्य कर रहे राकेश श्रीवास्तव का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, काशी नरेश चौबे, कनक हरि अग्रवाल, सुभाष दुबे, राकेश मोहन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाई के क्षेत्रीय संयोजक शिवेन्द्र पांडेय एवं आभार ज्ञापन काशी नरेश चौबे  ने किया।

Comments