योगी आदित्यनाथ जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है, बोले गौरव भाटिया

 वो करें तो रासलीला, राजभर पर बोले भाजपा प्रवक्ता, कहा- योगी आदित्यनाथ जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में वह सत्ता में आते हैं तो पांच साल के दौरान पांच मुख्यमंत्री होंगे।

टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां खड़े होते हैं वहीं से लाइन शुरू हो जाती है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने छोटी पार्टियों के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बना कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और पांच मुख्यमंत्री बनाने का एक नायाब फार्मूला भी दिया है। इसी मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि वो करें तो रासलीला, हम करें तो कैरेक्टर ढीला। साथ ही उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि वो जहां से खड़े होते हैं, वहीं से लाइन शुरू होती है।

दरअसल आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित टीवी डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर दूसरे लोग छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करें तो दलदल, आप करें तो महान। साथ ही एंकर ने कहा कि आप कैरेक्टर ढीला वाला भी बात कर रहे थे। इसपर भाजपा प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा कि वो करें तो रासलीला, हम करें तो कैरेक्टर ढीला लेकिन विकास की नहीं है कोई आधारशिला।

आगे भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में साढ़े पांच मुख्यमंत्री हुआ करते थे। इन्होंने रियायत करके पांच ही मुख्यमंत्री कहा है। साथ ही इन्होंने 20-25 उपमुख्यमंत्री की बात भी कही है जबकि सीटें 2-3 ही आएंगी। साथ ही भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ओम प्रकाश राजभर से सवाल करते हुए कहा कि कम से कम से आप ये तो बताते कि आप जनता के लिए क्या करेंगे और आपके मुद्दे क्या हैं। शेखचिल्ली की बातें करना अच्छी बात नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक लाइन की बात है तो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां खड़े होते हैं वहीं से लाइन शुरू हो जाती है।

भाजपा प्रवक्ता के इतना कहते ही ओम प्रकाश राजभर भड़क गए। राजभर ने कहा कि आप ये भाषण उनको सुनाओ, जिन्होंने ये भाषण नहीं सुना है। मैं दो साल साथ रहकर आपका भाषण सुन चुका हूं। बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में वह सत्ता में आते हैं तो पांच साल के दौरान पांच मुख्यमंत्री होंगे।

ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि हम एक साल में चार उपमुख्यमंत्री बनाएंगे और पांच साल में हम 20 लोगों को उपमुख्यमंत्री बनाएंगे। साथ ही राजभर ने छोटे दलों के साथ मिलकर भागीदारी संकल्‍प मोर्चा के तहत उत्तरप्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।



Comments