संगठन में जुड़े रहने के लिए अनुशासन जरूरी : डिवीजनल वार्डेन

 

संचारी रोगों के प्रति व कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान जारी रहेगा : डिप्टी डिवीजनल वार्डेन


गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड के सभी पोस्टों की मासिक बैठक सम्मिलित रूप से पक्कीबाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में डिवीजनल वार्डेन विकास जालान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी वार्डनों के सुझाव भी मांगे गए। सभी पोस्टों के बैठक प्रशिक्षण व स्टॉक रजिस्टरों की जाँच की गई। इस दौरान सभी वार्डनों को अवसर दिया गया किसी भी वार्डेन को कोई समस्या हो तो अपने विचार रख सकते है। बैठक को सम्बोधित करते हुए डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने कहाकि संगठन में जुड़े रहने के लिए अनुशासन जरूरी है। नागरिक सुरक्षा के कार्यों के प्रति किसी को आस्था नही है तो वह स्वेच्छा से संगठन से  विरक्त हो सकते है। जिससे कि अन्य कार्य करने वाले वार्डेनों को जगह दी जा सके। जो लोग कार्य भी नही कर रहे व अपने को वरिष्ठ या किसी का सहयोगी बताकर कार्यो व बैठकों से विरक्त है उनका निष्कासन निश्चित है। डिप्टी डिवीजनल वार्डेन  मुर्तज़ा आलाम ने कहा कि संचारी रोगों के प्रति व कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान जारी रहेगें। नवीनीकरण व नियुक्ति में कुछ ऐसे वार्डेन जिनको संगठन में कार्यो के प्रति आस्था नही केवल नेता बनना है एवं कार्यो से विरक्त रहना है उनके कारण सम्भव नही हो पा रही है। ऐसे लोगो से सावधान रहना होंगा।

आभार वरिष्ठ आई.सी.ओ. अनिल गोयल ने सभी के प्रति किया। इस दौरान प्रखण्ड के सभी आई.सी.ओ.,पोस्ट वार्डेन(आ.), डिप्टी पोस्ट वार्डेन(आ.), पोस्ट वार्डेन ,डिप्टी पोस्ट वार्डेन व अनेकों सेक्टरवार्डेन व स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

Comments