संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर इस प्रकार से करें पूजन?

सावन में शिवलिंग पर अर्पित किए हुए पूजन सामग्री आपको दें सकते हैं अदभुत लाभ।

गोरखपुर। भगवान शिव का प्रिय मास सावन में अभिषेक का विशेष महत्व है। इस माह में शिव की आराधना और उपासना से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। यदि आप संतान से वंचित हैं और लाख कोशिशों के बावजूद भी आपकी गोद सूनी है, तो इस सावन में शिवलिंग पर गेहूं के दाने अर्पित करें। इससे आपके ऊपर भगवान शिव की विशेष कृपा होगी और आपको एक बेहद ही सुयोग्य और संस्कारी संतान की प्राप्ति होगी।

वे जातक जो आर्थिक रूप से परेशान हैं, जिन पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है, चाह कर भी धन संचय नहीं हो पा रहा है या फिर ऐसे जातक जिनके रुपये किसी कार्य में फंस गए हैं। ऐसे सभी जातकों को सावन के महीने में शिवलिंग पर कच्चे चावल के दाने अर्पित करने चाहिए। भगवान शिव की कृपा से आपकी समस्या का निदान होगा।

भगवान शिव को अभिषेक बेहद प्रिय है। ऐसे में सावन के महीने में यदि शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक किया जाये तो जातकों को मानसिक शांति मिलती है। इसके साथ ही ऐसा जातक जीवन और मरण के चक्र से भी मुक्त हो जाता है।  

वे जातक जो अपनी संतान की पढ़ाई को लेकर चिंता में रहते हैं, जिनके बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता या फिर बच्चा पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है तो ऐसे जातकों को सावन के पवित्र महीने में गाय के दूध में मिश्री मिला कर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। भगवान शिव की कृपा से आपकी संतान शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करने लगेगी।

यदि कोई जातक भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बाद उन्हें जौ अर्पित करता है तो उसके जीवन के सारे कष्ट व परेशानियों का अंत हो जाता है। ऐसे जातकों के परिवार के सदस्यों के बीच सद्भावना बनती है और गृह क्लेश दूर होता है।

ऐसे जातक जो मानसिक समस्या का सामना कर रहे हैं या फिर अधिक तनाव में रहते हैं या फिर वे लोग जिन्हें नींद की समस्या रहती है, उन्हें सावन के महीने में शिवलिंग पर इत्र अर्पित करना चाहिए। इससे उनकी सारी मानसिक समस्याओं का अंत हो जायेगा।

यदि कोई जातक बुखार से पीड़ित है तो उसके हाथों से गंगाजल का स्पर्श करवाकर सावन के महीने में भगवान शिव का अभिषेक करने से उस जातक का बुखार कम हो जाता है।

वे जातक जो अपने समस्त पापों को मिटाना चाहते हैं या फिर स्वर्ग में स्थान पाना चाहते हैं उन्हें सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग पर तिल चढ़ाना चाहिए। 

 -पं देवेन्द्र प्रताप मिश्र, अखिल भारतीय विद्वत् महासभा, गोरखपुर

Comments