पौधारोपण कर धरा को बनाए हरा भरा

 आज लगे पौधे से बेहतर होगा कल, हर व्यक्ति लें पौधरोपण का संकल्प

गोरखपुर। शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट मासिक 'प्रोजेक्ट-सेल्फी विथ नेचर' के तहत पौधारोपण कर धरा को हरा भरा बनाए रखने एवं पौधे को किसी ऐसे स्थान पर लगाने और उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 3120 के डीआरएस रोट हर्ष श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि आरएसी यूनाइटेड इलाहाबाद रोट शुभम ओझा, जोनल रोट्रेक्ट प्रतिनिधि रोट रत्नेश कुमार तिवारी, संरक्षक श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से पौधा रोपित कर किया। टीम द्वारा पौधे सुरक्षित एवं जीवित रह सके जिसको लेकर पौधारोपण किया गया एवं सभी से आग्रह किया की सभी अपने-अपने घरों में आस पास में संकल्प लेकर ज्यादा से ज्यादा पौधा अवश्य लगाएं ताकि हम पर्यावरण संरक्षित कर शुद्ध वायु प्राप्त कर सके। रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा लगातार कई वर्षों से समाज के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है उसी क्रम में आज क्लब द्वारा गंगोत्री देवी कॉलेज, नौका बिहार व प्रेक्षागृह निकट फलदार, छायादार पौधे आम, जामुन, बरगद, गुलमोहर, छितवन, चाइनीज नीम, देसी नीम व अशोक आदि लगाएं गए। सहयोगी संस्था के रूप में रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर एम.जी
पी.जी कॉलेज उपस्थित रहा।  डी.आर.एस हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण सबसे बेहतर उपाय है आज के समय में प्रदूषण कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। रोट्रेक्ट गोरखपुर युवा द्वारा लगातार पौधरोपण कार्यक्रम का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। जेड.आर.आर रत्नेश तिवारी ने कहा कि पृथ्वी के बढ़ रहे ताप को संतुलित करने के लिए सबसे आवश्यक है पौधों का रोपण किया जाना। हमें अपने जनसंख्या के अनुपात को समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति का कम से जम दो पौधों का रोपण किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी आगामी पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन दें सके। हमारे पूर्वज हमेशा पर्यावरण के लिए चिंतित थे आज हमें उसी परम्परा पर कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। संस्था अध्यक्ष रॉट सुमन गुप्ता ने कहा कि पौधे जीवनदाता होते है, जीवन के संतुलन के लिए पर्यायवरण का संतुलित होना नितांत आवश्यक है इसीलिए हमें हर अवसरों पर पौधारोपण करना चाहिए। आरएसी यूनाइटेड इलाहाबाद अध्यक्ष रोट शुभम ओझा ने कहा कि आज के समय में सभी लोग अपने-अपने निजी कार्य में व्यस्त हैं, लेकिन क्लब के सदस्यों द्वारा बहुत ही उचित विषय को चुना गया है। आज के दौर में पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण के क्षेत्र में बहुत तेजी से कार्य करना होगा नहीं तो आने वाला समय कष्टदायक होगा। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रोट ऋषभ दुबे, सचिव रोट साधना भारती, कोषाध्यक्ष रोट पारुल यादव, उपाध्यक्ष रोट निहारिका टेबेरिवाल, रोट रवि गोस्वामी, रोट सचिन, रोट शशि कला, रोट अलका भारती, रोट खुशी मगहिया, रोट रोहन चौधरी, रोट शुभ्रा सिंह, रोट दिव्या कुमारी, खुशी गुप्ता, मयंक गुप्ता, सोनल कुमारी, भाग्यश्री भारती, प्रियंका शर्मा, गोविंद कुमार आदि मुख्य भूमिका में उपस्थित रहें।

Comments