दुर्गेश बजाज गोरखपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य नामित


गोरखपुर, 24 जुलाई 2021। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन की स्वीकृति पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गोरखपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड , गोरखपुर के नामित सदस्य पद पर मोहल्ला मिर्जापुर, गोरखपुर निवासी दुर्गेश बजाज पुत्र स्व. बाल कृष्ण बजाज को गोरखपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड का नामित सदस्य नामित किया है। 

बता दें कि बजाज परिवार का गोरखनाथ मंदिर से बड़ा पुराना संबंध है। दुर्गेश बजाज के पिता जी ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के नौ रत्नों में से एक थे। उनकी अचानक हुई देहांत से महंत अवेद्यनाथ जी महाराज समेत पूरे मंदिर परिवार को बड़ा आघात पहुंचा था। इनके चले जाने के बाद उनका स्थान दुर्गेश बजाज ने ले ली। इन्होंने बड़े महाराज जी के साथ ही छोटे महाराज यानी सीएम योगी आदित्यनाथ जी महाराज के साथ साए की तरह मौजूद रहते हुए, मंदिर में हर तरह से सेवारत रहते हैं।

उक्त जानकारी उप्र शासन के आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से दी गयी है। श्री दुर्गेश बजाज के जीडीए सदस्य नामित होने पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सहित बड़ी संख्या में राजनैतिक तथा सामाजिक संस्थाओं के लोगो ने शुभकामनाएं व्यक्त किये है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. श्री बल्लू राय, गोरखनाथ मंदिर के श्री द्वारिका तिवारी, श्री वीरेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री श्री पी के मल्ल, महापौर सीताराम जायसवाल, गोरखपुर सांसद श्री रवि किशन, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, नगर निगम उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री पुरुषार्थ सिंह, ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह, पवन यादव, धर्मदेव चौहान, वीर सिंह सोनकर, रणंजय सिंह, गिरधारी तिवारी, जुगनू,अमित सिंह मोनू, दीपक सिंह प्रदीप शुक्ला, मंदिर मीडिया प्रभारी विनय गौतम , रितेश जायसवाल, रत्नेश शर्मा नन्हे, मंजीत विश्वकर्मा।

Comments