संचारी रोगों के प्रति भी हमें सचेत होना होगा : सन्तोष अग्रवाल

 कोरोना व संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : तनवीर आलाम

गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह व चीफ वार्डेन डॉ. संजीव गुलाटी के निर्देशन मेंआमजन को संचारी रोगों के सम्बंध में जागरूक करने वाला पत्रक भी वितरित किया गया । कोतवाली प्रखण्ड द्वारा आज यह अभियान डिवीजनल वार्डेन कोतवाली विकास जालान के नेतृत्व में पोस्ट संख्या 02 द्वारा आर्यनगर व हजारीपुर क्षेत्र में चलाया गया। आई. सी.ओ. तनवीर आलम व सन्तोष अग्रवाल ने पत्रक वितरण करते हुए आमजन को समझाया कि आप लोगों को कोरोना से लड़ते हुए संचारी रोगों से भी लड़ना है।

कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद जितेन्द्र सैनी जी का विशेष सहयोग रहा।इस दौरान कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने बताया कि इस आयोजन अंतर्गत अगला कार्यक्रम पोस्ट संख्या 03 में बुधवार को सम्पन्न होगा । इस अवसर पर डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तज़ा आलम ,तनवीर आलम ,सन्तोष अग्रवाल ,पोस्ट वार्डेन जितेन्द्र श्रीवास्तव,डिप्टी पोस्ट वार्डेन श्रीप्रकाश अग्रवाल,सेक्टर वार्डेन ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय सैनी सहित अनेकों वार्डेनगण उपस्थित रहे।

Comments