खुशबू मोदी ने "पिंक एन ब्लू" ऐप्लिकेशन का किया शुभारंभ



गोरखपुर। खुशबू मोदी ने शनिवार को  केक काट कर "पिंक एन ब्लू" ऐप्लिकेशन का शुभारंभ किया। 

गोरखपुर की बेटी कही जाने वाली एकता गुप्ता ने (स्टोर के प्रोपराइटर, "पिंक एन ब्लू" ) का सपना गोरखपुर के लोगों की त्वचा को नकली प्रोडक्ट दुष्प्रभाव से बचाना है। इसी दिशा में अग्रसर होते हुए केवल ओरिजनल और ऑथेंटिक प्रोडक्ट्स को गोरखपुर मंडल के निवासियों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को निभाते हुए "पिंक एन ब्लू" ने एक नया और सराहनीय कदम उठाया। "पिंक एन ब्लू" ने एक "ऑथेंटिसिटी स्कैनर द्वारा "पिंक एन ब्लू" नाम का ऐप्लिकेशन बनाया है, जिसका उद्घाटन शनिवार को रोटरी क्लब की चेयरमैन एन बिजनेस वो खुशबु मोदी द्वारा असली एवं नकली प्रोडक्ट की जाँच करके किया गया।


इस एप के प्रयोग से ग्राहक स्वम ही हमारे स्टोर से खरीदे हुए प्रोडक्ट्स की ओरिजिनेलिटी की जाँच कर सकते हैं।

इतने कम समय में इतना प्यार देने के लिए समस्त गोरखपुर वासियों को धन्यवाद करती हूं। आशा है कि "पिंक एन ब्लू" इसी तरह से अपने प्रदेस वासियों को नए अनुभव प्रदान करते हुए आपकी सेवा मे सदेव कार्यरत रहेगा। 

"पिंक एन ब्लू" का शो रूम सिनेमा रोड, गोलघर में स्थित है। 


Comments