मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की देर शाम सात बजे वाराणसी पहुंच गए। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद दीनदयाल अस्पताल में बन रहे महिला विंग का निरीक्षण किया। मंगलवार की सुबह वह विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी का जुलाई में वाराणसी का प्रस्तावित दौरा है। जिसके लिए वह परियोजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे हैं।
सीएम योगी ने दीनदयाल अस्पताल परिसर में बन रहे महिला विंग का किया निरीक्षण।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुलाई में प्रस्तावित वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौर पर सोमवार की शाम काशी पहुंच गए हैं। शाम सात बजे शाम सात बजे उनका विशेष विमान वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गया, जहां बीजेपी के नेताओं ने आगवानी की। कुछ समय बाद वह शहर के लिए प्रस्थान कर गए।
सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद वह दीनदयाल अस्पताल पहुंच गए। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिसर में बन रहे महिला विंग का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के पूर्ण होने का समय जानना चाहा तो निर्माण इकाई के अधिकारी इधर-उधर देखने लगे। उन्होंने धीरे से जबाब दिया कि तय समय से देरी हो गई है। उन्होंने ठेकेदार द्वारा लेट लतीफी की बात कही।
मुख्यमंत्री ने महिला विंग के भूतल पर ही स्वस्थ्य विभाग और निर्माण इकाई के लोगों से जानकारी प्राप्त की और लौट गए। उन्होंने अधिकारियों से दीनदयाल अस्पताल के कोविड अस्पताल से इसे अलग रखने की बात कही। इसके बाद उनका काफिला आशापुर के लिए निकल गया। जहां उन्होंने आरओबी का निरीक्षण किया।
सीएम योगी मंगलवार की सुबह विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। बीते महीने दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी सरोज कुमार के तत्काल निलंबन और नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई थी। रविवार को दिन भर जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समीक्षा बैठक से जुड़े बिंदुओं के साथ ही मुख्यमंत्री के निरीक्षण करने वाले स्थानों पर भी तैयारियों में लगे रहे।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमते ही वाराणसी में पूरी हो चुकी परियोजनाओं के लोकार्पण की तैयारी शुरू हो गई है। 20 जून तक पूरी हो चुकी 39 परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन ने शासन को भेजी थी। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में वाराणसी का दौरा कर इन परियोजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री तैयारियों का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम के आगमन की तिथि पर चर्चा करेंगे।
19 जुलाई से संसद का सत्र शुरू होने से उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इससे पहले ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं। अधिकारियों की मानें तो पीएम के दौरे से पहले मुख्यमंत्री तैयारियों को परखेंगे। दरअसल, जून 2021 तक 50 से ज्यादा परियोजनाएं पूरी हो गई हैं और लोकार्पण का इंतजार कर रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जुलाई को मिर्जापुर जिले के विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास कर सकते हैं। इसके साथ ही परिक्रमा पथ के लिए निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। संपत्तियों की खरीद व आपसी सहमति से परिपथ की जद में आने वाले निर्माणों का ध्वस्तीकरण हो चुका है। मलबा हटाने का काम भी हो गया है। अब निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
इन जगहों का दौरा कर सकते हैं सीएम
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर
आशापुर फ्लाईओवर
बीएचयू एमसीएच विंग
क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, बीएचयू
एमसीएच विंग, दीनदयाल अस्प्ताल
गोदौलिया पार्किंग
मैदागिन से गौदौलिया तक गौरव पथ
बेनियाबाग पार्किंग
Comments