चिन्हित की गईं हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाएं

 -अधिकांश महिलाओं में मिली खून या हीमोग्लोबिन की कमी  

- आयरन की टैबलेट और गुड़, चना, चुकंदर का सेवन करने की मिली सलाह 

देवरिया, 10 जुलाई 2021। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय सहित जनपद के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिये हर माह की नौ तारीख को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती की जांच की जाती है। इसके तहत गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच, हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान, पोषण, परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन हेतु काउंसलिंग की गयी । वहीं सीएमओ डॉ आलोक पाण्डेय ने अर्बन एरिया के नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह के साथ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र चकियवा पहुंचकर अभियान का शुभारम्भ किया । इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की जांच और अंतरा दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन के साधनों दिये जा रहे लाभ के बारे में जानकारी लिया।

सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने बताया जिला महिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 125 से अधिक गर्भवती की जांच की गई। शिविर में हाई रिस्क वाली गर्भवती को चिन्हित किया गया। अर्बन के नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने कहा कि नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 40 से अधिक गर्भवतियों की जांच की गई। जाँच में अधिकांश महिलाओं में खून या हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई। इसमें गरीब और माध्यम वर्ग की महिलाएं शामिल रहीं। उन्होंने बताया की खान-पान में लापरवाही के चलते इस तरह की कमी से बच्चे के साथ ही गर्भवती की भी जान को खतरा रहता है। जिन महिलाओं में खून या हीमोग्लोबिन की कमी होती है उन्हें आयरन फोलिक एसिड की गोली लेने की सलाह दी गई। इसके साथ ही गर्भवती को कोविड-19 से बचाव हेतु जानकारी भी दी गई। 

इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सुधाकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


गुड़, चना, चुकंदर का सेवन की मिली सलाह 

शिविर में जाँच करने आई 8 माह की रेखा ने बताया कि जाँच में हीमोग्लोबिन 7.2 आया है। डाक्टर ने आयरन कि टैबलेट लेने कि सलाह दिया है। साथ ही गुड़, चना, चुकंदर का सेवन करने को कहा है।

Comments