मुझे देख लेने की धमकी ना देने वाले नेता का स्वागत है – जब NDTV के रवीश कुमार ने यूं कराया था अखिलेश यादव का परिचय
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले रवीश कुमार ने उनका परिचय देते हुए कहा था कि अपने प्रवक्ताओं के जरिए मुझे देख लेने की धमकी न देने वाले नेता का स्वागत है।
अखिलेश के लिए बोले थे रवीश कुमार- मुझे ना धमकाने वाले नेता का स्वागत है (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले रवीश कुमार ने उनका परिचय देते हुए कहा था कि अपने प्रवक्ताओं के जरिए मुझे देख लेने की धमकी न देने वाले नेता का स्वागत है।
दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव एनडीटीवी के युवा कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान एंकर रवीश कुमार ने उनको मंच पर बुलाने से पहले उनका परिचय देते हुए कहा था कि, ‘आलोचनाओं के प्रति सहनशील और अभी तक अपने कार्यकर्ताओं या प्रवक्ताओं के जरिए मुझे देख लेने की धमकी न देने वाले और बहिष्कार ना करने वाले… और खासकर समय से आने वाले अखिलेश यादव का हम मंच पर स्वागत करते हैं।’
रवीश कुमार ने आपकी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा था कि वैसे देख लेने की धमकी देते तो हम भी देख लेते लेकिन यह भी कितनी राहत की बात है कुछ नेता है, जो देख लेने की धमकी नहीं देते।
कार्यक्रम में उपस्थित तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रवीश कुमार ने कहा कि आप के समर्थक भी हैं कोई बात नहीं, हम आपकी भावनाओं का सम्मान करते हैं। आप सब इस बात का भी सम्मान करिए कि यही लोकतंत्र है जहां आकर सबको बैठना पड़ता है। लोकतंत्र की बात करते हुए यह भी कहा था कि यह लोकतंत्र नहीं है जहां एक एंकर का बहिष्कार दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी 2 से 3 साल से करती है।
सवाल जवाब का सिलसिला शुरू करने से पहले रवीश कुमार ने कहा था कि आप यहां आए हम आपका स्वागत करते हैं। आप भी जब हमारा बहिष्कार कर देंगे तो हम देखेंगे, अभी आपने नहीं किया है तो आपसे हम सवाल कर लेते हैं। रवीश कुमार ने अखिलेश यादव से सवाल करने से पहले कहा कि अमित शाह ने कहा है कि 50 साल तक हम सत्ता में रहेंगे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अखिलेश 45 साल के हैं… मैं सोच रहा था आज जल्दी बुला लिया 2069 में बुलाना चाहिए था। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अब आप आ ही गए हैं तो कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाएं जो 2069 तक वैलिड रहें ।
Comments